Breaking News

दिवाली ही नहीं होली में भी देंगे फ्री गैस सिलेंडर:योगी

लखनऊ। उज्जवला योजना से जुड़े लाभर्थियों की बल्ले बल्ले होली पर भी होगी। यह इसलिए क्योंकि, उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से ऐलान किया गया कि होली के त्योहार पर भी लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। हाल ही में कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि इस बार दिवाली के मौके पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। उसके बाद शुक्रवार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने इसका शुभारंभ कर दिया।

उज्‍जवला योजना के लाभार्थियों को इसका लाभ लेने के लिए सबसे पहले अपने रुपए लगाकर नगद गैस सिलेंडर खरीदना होगा। गैस सिलेंडर लेने के बाद सरकार द्वारा उनके खाते में रुपए वापस भेज दिए जाएंगे। इसके लिए पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी। यह भी बताया गया कि जिन लाभार्थियों के गैस कनेक्‍शन से उनका आधार कार्ड जुड़ा रहेगा, उनके खाते में ही रुपए वापस होंगे। जिनके खाते से अभी तक आधार कार्ड अटैच नहीं हैं, उन्‍हें तत्‍काल आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए भी कहा गया है। इस दिवाली उत्तर प्रदेश के एक करोड़ पचहत्तर लाख लोगों को योगी सरकार का फायदा मिलेगा। इसके अलावा इन लाभार्थियों को होली के त्योहार पर भी इसी तरह मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा।

About News Desk (P)

Check Also

विशिष्ट समाज सेवा का सम्मान

(डॉ दिलीप अग्निहोत्री) पूर्व राज्यपाल राम नाईक को राष्ट्रपति द्वारा पद्म विभूषण से सुशोभित किया ...