Breaking News

विराट कोहली ने इस वजह से पहले T-20 फिर आईपीएल की छोड़ी कप्तानी, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

आधे सफर मे स्थगित हुआ आईपीएल अब यूएई मे शुरू हो चुका है. कोरोना काल मे आईपीएल आयोजित करने का यह दूसरा मौका है. पिछले साल लीग पूरी तरह यूएई मे आयोजित की गई.

यूएई मे आईपीएल कराने का फैसला इसलिए भी लिया गया की वहाँ ज्यादातर लोग कोरोना की वैक्सीन ले चुके हैं. सच कहा जाए तो आईपीएल की कामयाबी वर्ल्ड कप के लिए भी बेहद अहम होगी, क्योंकि जरा सी चूक सब कुछ गड़बड़ कर सकती है.

लीग के बाकी बचे मैच एक तरह से तमाम उपायों का पूर्वाभ्यास होंगे. इस लीग और वर्ल्ड कप का कामयाब आयोजन इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वर्ल्ड क्रिकेट मुश्किल दौर से गुजर रहा है.

दुबई मे कल रात पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले के साथ ही सभी आठ टीमों ने 8-8 मैच खेल लिए हैं. दो विकेटकीपर कप्तानों की टीमें पहले चार की सबसे प्रबल दावेदार हैं.

बचे 6 मे से दो जीत, इन दोनों टीमों के लिए अगला दौर सुनिश्चित करेगी, जबकि 1 जीत की स्थिति मे भी इनकी संभावनाएं कायम रहेंगी. अगर यह दोनों टीमे अगले दौर के नजदीक हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद को लीग से बाहर माना जा सकता है, यानि तीन टीमों की किस्मत तकरीबन तय हो चुकी है.

About News Room lko

Check Also

केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को एक रन से हराया, रसेल ने झटके तीन विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हुआ। दोनों टीमों के ...