Breaking News

बाल दिवस के साथ सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला

लखनऊ। यातायात एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता’ हमारे जीवन का एक ऐसा महत्वपूर्ण अंग है, जिसके विषय में सभी को जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। इसी कार्यक्रम की पहल करते हुए आज 14 नवंबर 2024 को खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज चौक में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बाल दिवस के साथ सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला

CJI खन्ना ने मामलों के आवंटन के लिए नया रोस्टर किया जारी, पहली 3 अदालतों में PIL पर होगी सुनवाई

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी सुबोध जायसवाल, यातायात प्रभारी हरिराम यादव, यातायात उप प्रभारी प्रमेश पाठक, यातायात पुलिस इंस्पेक्टर सौरभ सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार पांडे, यातायात सुरक्षा प्रशिक्षक ट्रैफिक पार्क लखनऊ सुमित मिश्रा और एएसआई ट्रैफिक लाइन गेंदालाल ने उक्त कार्यशाला के द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया।

बाल दिवस के साथ सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला

कार्यशाला का आरंभ सड़क संकेतों तथा यातायात दिशा निर्देशों वाले बुकलेट और ब्रोशर के वितरण के साथ हुआ। यातायात सुरक्षा प्रशिक्षक सुमित मिश्रा ने विभिन्न सड़क संकेतों के बारे में बताया और छात्राओं को यातायात के मूलभूत नियम जैसे गति सीमा का पालन करना, ज़ेबरा क्रॉसिंग, यातायात के विभिन्न संकेत, गाड़ी चलाते समय शराब ना पीना मोबाइल फोन का इस्तेमाल गाड़ी चलाते समय न करना, पैदल चलने वालों, दो पहिया तथा चार पहिया वाहन चलाने के लिए क्या-क्या नियम बनाए गए हैं उसका विस्तृत रूप से विवेचना प्रस्तुत की। हेलमेट और सीट बेल्ट की आवश्यकता के बारे में भी उन्होंने विस्तृत जानकारी दी, जिसके तहत पांच ‘ई’के बारे में बताया।

Please watch this video also

जिसमें इंजीनियरिंग, शिक्षा, प्रवर्तन, आकस्मिक काल और पर्यावरण की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की, HELMET का H head, E Eyes, L lips, M mouth, E ears T teeth को सुरक्षित रखने का संकेत हैं।

‘संविधान से हटे बंगाली राष्ट्रवाद और धर्मनिरपेक्षता शब्द’, अटॉर्नी जनरल असदुज्जमां ने किया आह्वान

बाल दिवस के साथ सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला

परिवहन विभाग से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया। इस कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं ने यातायात नियमों का पालन करना सीखा सड़क पर हम कैसे सुरक्षित रह सकते हैं, और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं। कार्यक्रम का नारा था” सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा”।

हर तरफ धुंध-धुआं…और खराब हुई हवा…सप्ताह में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

बाल दिवस के साथ सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला

कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर अंशु केडिया के मार्गदर्शन में तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव की उपस्थिति में किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को रिफ्रेशमेंट वितरित किया गया।

बाल दिवस के साथ सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला

इसी कार्यक्रम में बाल दिवस मनाते हुए गोला गोकर्ण नाथ डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो पंकज सिंह ने प्राचार्या और यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरू की फोटो पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए और उन्हें याद किया।

About Samar Saleel

Check Also

नगर निगम ने अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 0.294 हेक्टेयर बेशकीमती सरकारी भूमि अवैध कब्जे से मुक्त

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा निरंतर चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान ...