Breaking News

निर्माण कार्य करवाते समय करेंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

औरैया। बिधूना के चंद्रपुर मोड पर हुए हादसे में युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी। युवक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक अंशू गुप्ता (22) पुत्र शायम बाबू प्लाट पर नींव भरने का काम कर रहा था। तभी वो 1100 लॉइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बिधूना बिजली विभाग से लॉइन काटने को कहा था और उन्होंने जबाब में बताया कि लॉइन को काट कर बन्द कर दी गयी हैं, पर ऐसा नही हुआ।

श्याम बाबू ने बताया कि पुत्र को नही पता चला कि बिजली लॉइन चल रही है और वो अपने प्लाट पर नींव डलवाने का का काम करने लगा। नींव भरने के दौरान एक सरिया ऊपर से गुजर रहे तार टच हो गया, जिससे उसको करेंट लग गया। परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अंशू गुप्ता को मृत्यू घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...