Breaking News

शिकोहाबाद : कैंटर की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर

फ़िरोज़ाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र दिखतौली निवासी फजल खां की एक कैंटर से टक्कर हो गयी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

शिकोहाबाद के एटा चौराहे पर …

दिखतौली निवासी 22 वर्षीय फजल पुत्र मुन्ने खां बाइक द्वारा आज सुबह अपने एक अन्य साथी के साथ मैजिक, जिसे वह चलाता है, को उठाने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में युवक को थाना क्षेत्र एटा चौराहे पर कैंटर ने टक्कर मार दी, जिससे फजल गंभीर रूप से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें – बिलासपुर : ट्रेन के सामने गिरा पहाड़

गंभीर युवक को शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहाँ से उसे 108 के द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया। बता दें कि कैंटर को थाना पुलिस ने पकड़ लिया है।

मो० फरमान

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...