कम उम्र में सैकड़ों सपनों को साकार करने वाले खूबसूरत कलाकार युवा कवि जालाराम चौधरी जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में हजारों उपलब्धियां अपने नाम की हैं। थार के इस लाडले का आज जन्मदिन हैं। आने वाले समय मे फिल्मों में नजर आने वाले इस नन्हे से शायर को पूरी दुनिया मोहब्बत करती हैं। देश लोकडाउन होने के कारण दूरदर्शन के पत्रकारों ने चौधरी को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। जानकारी मिली हैं कि फिल्मों के मशहूर लोगो अक्षय कुमार,आयुष्मान खुराना,दीपिका पादुकोण के साथ ही सैकड़ो कलाकारों ने हौसला अफ़जाई करते हुए जन्मदिन की खूब सारी बधाईया दी हैं। साहित्य के हजारों कवियों ने बधाई देकर जन्मदिन औऱ खूबसूरत बना दिया हैं।
अक्षय कुमार की बधाई संदेश में यह मैसेज सामने आया हैं….
“तुमसे मिलना बहुत अच्छा लगता हैं मेरे नन्हे यार…हर कदम पर तुम्हारे साथ हूं तुम्हारी मुस्कुराहट से मुझे मुहब्बत हैं…मुस्कुराता रह…धड़कता रह… तू एक हैं प्यारे लाखो में ….तू बढ़ता चल… जन्मदिन मुबारक नन्ही सी जान….
58 फिल्मों में काम कर चुके चौधरी सब सफलताएं का श्रेय पिता और माताजी के साथ ही गुरुजनों एवं प्रिय अक्षय सर को दी हैं। चौधरी को वर्ल्ड फ़िल्म अवार्ड के बाद अब ग्रीन बुक फ़िल्म अवार्ड से नवाजा जाएगा। चौधरी ने बताया 8 अप्रैल आज के दिन 22 वाँ जन्मदिवस मना रहे हैं।
चौधरी ने एक रचना सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं-
शौक बुलंदियों के ताज सब हासिल हो जवानी में
मैं गजब की शोहरतें लेकर जहाँ से जाने वाला हूं
कम उम्र में सीखी हैं जीवन की हजारो कहानियां
करोड़ो कहानियां इस जहाँ से लेकर जाने वाला हूं
दुनिया तलाश उनकी करती हैं जो हीरे से दिखते हैं
मै खुद से ही खुद को उड़ा के लेकर जाने वाला हूं
ये दुनिया ये जिंदगी सलाम करेगी हर हुक्म पर मेरे
ढूंढोगे मिलूंगा उनकी आंखों में जहाँ में जाने वाला हूं
साथ रहो उनके जो तुम्हे कभी हर हाल में ना छोड़े
इन आँखों मे गुनगुने ख्वाब सब लेकर जाने वाला हूं।
युवा चर्चित कवि- जालाराम चौधरी(लेख प्रतियोगिता में वर्ल्ड टॉपर)
जय जय पवन कुमार
मोरे कर दे बेड़ा पार
है बजरंग बली दिल की सुन ले हमार… जै जै प्रभु।