Breaking News

आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है यह नहीं इसे चेक करने के लिये अपनाए यह सरल तरीका

पैन (PAN) को आधार (AADHAAR) से लिंक कराने की अंतिम तिथि 30 सितंबर समीप आ गई है केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की तरफ से लगातार चेताया जा रहा है कि इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने वाले लोगों का पैन कार्ड (PAN) आधार (AADHAAR) से लिंक होना चाहिए ऐसा नहीं होने पर आपका PAN इनवेलिड होने कि सम्भावना है में जब पहली बार यह कानून पेश हुआ तो उस समय बोला गया था कि यदि तय तारीख के अंदर पैन को आधार से लिंक नहीं किया गया तो पैन अमान्य हो जाएगा

30 सितंबर है आखिरी तिथि
तब से अब तक PAN को आधार से लिंक कराने की डेडलाइन लगातार बढ़ती गई अंत में 31 मार्च 2019 को सीबीडीटी की तरफ से इसके लिए 30 सितंबर की तारीख तय कर दी गई अब जब यह प्रक्रिया पिछले दो वर्ष से भी ज्यादा समय से चल रही है तो ऐसे में बहुत ज्यादा लोग ऐसे हैं जो भूल गए कि आखिर उन्होंने अपने आधार को पैन कार्ड से लिंक कराया भी है या नहीं इन सबके बीच ऐसे में तमाम लोग हैं जिन्होंने अभी तक अपना आधार लिंक नहीं कराया

इनकम कर एक्ट के सेक्शन 139AA के तहत ITR फाइल करने वाले हर आदमी के लिए पैन  आधार (AADHAAR) को लिंक कराना महत्वपूर्ण है अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि अभी तक भी आपका पैन (PAN)  (AADHAAR) आपस में लिंक हुआ या नहीं तो हम आपको बताते हैं किस तरह आप इसकी घर बैठे ही जाँच कर सकते हैं

स्टेप-1 : ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
आपका आधार  पैन कार्ड लिंक हुआ या नहीं यह जानने के लिए सबसे पहले आप IncomeTax विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in के होम पेज पर जाएं यहां आपको बांयी तरफ लिखे Quick links के विकल्प में Link Aadhaar का लिंक मिलेगा इस पर क्लिक करें

स्टेप-2 : हाइपरलिंक पर क्लिक करें
अब खुलने वाले नए वेबपेज पर ऊपर की तरफ दिए गए ‘click here to view the status if you have already submitted Link Aadhaar request’ के हाइपरलिंक पर क्लिक करें अब आपके सामने एक वेबपेज खुलेगा, जिस पर आपसे आधार  पैन कार्ड की डिटेल मांगी जाएगी

स्टेप-3 : ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
यहां पर आप अपनी आधार  पैन कार्ड की डिटेल दर्ज करने के बाद ‘View Link Aadhaar Status’ पर क्लिक करें अब आप आयकर की वेबसाइट पर देख पाएंगे कि आपका पैन कार्ड आधार (AADHAAR) से लिंक हुआ या नहीं

About News Room lko

Check Also

अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग का बड़ा कदम, रिश्वत मामले में गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर तलब

अदाणी समूह के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अदाणी व उनके भतीजे सागर अदाणी को अमेरिकी ...