Breaking News

जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का किया एलान

जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. टेलर आज आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे.

टेलर ने इस से पहले 2015 में भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था. ब्रेंडन टेलर ने लिखा, “बेहद ही भारी मन से मुझे कहना पड़ रहा है कि कल मैं अपने प्यारे देश के लिए अपना आख़िरी गेम खेलुंगा. ये 17 साल बेहद ही उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं.”

साथ ही टेलर ने कहा, “2004 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत से ही मैंने कोशिश की है कि मैं अपनी टीम को बेहतर से बेहतर पोजिशन में ला सकूं. उम्मीद करता हूं कि मैं इसमें सफल रहा हूं.”

टेलर ने 2004 में जिम्बाब्वे के लिए डेब्यू मैच खेला था. तब से ही वो अपनी टीम की रीढ़ रहे हैं. अब तक खेले अपने 204 वनडे मुकाबलों में टेलर ने 6677 रन बनाए हैं.  इसके अलावा उन्होंने 24 टेस्ट में 2320 रन और 45 टी20 मैचों में जिम्बाब्वे के लिए 934 रन बनाए.

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...