Breaking News

Sensex 260 अंक : तेजी के साथ खुला शेयर बाजार

गुरुवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ परन्तु उसके विपरीत आज बाजार काफी तेजी के साथ खुला। खबर लिखे जाने तक प्रमुख सूचकांक Sensex 260 अंकों की बढ़त के साथ 37431 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। उधर निफ्टी 82 अंकों की बढ़त के साथ 11326 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Sensex : बढ़ती दिखी खरीद दारी

कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर्स की सबसे ज्यादा खरीद दारी हुई है। कोटक बैंक का काउंटर 1.36% की बढ़त के साथ 1298.70 के स्तर पर और एक्सिस बैंक 1.24% की बढ़त के साथ 1957.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.71% और स्मॉलकैप में 0.90% की बढ़त देखने को मिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसी के समान संकेत देखने को मिल रहे हैं। चीन का शांघाई 0.08%  की बढ़त के साथ 2770.14 के स्तर पर, ताइवान का कोस्पी 0.55% की बढ़त के साथ 2282 के स्तर पर, जापान का निक्केई सपाट कारोबार के साथ 22512 के स्तर पर और हैंगसैंग 0.15%  की कमजोरी के साथ 27674 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

एचडीएफसी ने महंगा किया कर्ज

बीते सत्र में अमेरिकी बाजार में समान संकेत के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक एसएंडपी 500 0.49% की बढ़त के साथ 2827 के स्तर पर , डाओ जोंस 0.03% की कमजोरी के साथ 25326 के स्तर पर और नैस्डैक 1.24% की तेजी के साथ 7802 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...