Breaking News

अगर आपको भी हैं माइग्रेन की समस्या,तो ऐसे बरते सावधानी…

जितनी तेजी से हम दिन रोजाना तरक्की की ओर बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से हमारे ज़िंदगी में तनाव  परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं. यही वजह है कि माइग्रेन जैसी गंभीर बीमारी से कई लोग ग्रस्त हैं. यह समस्या कार्य के ज्यादा प्रेशर, नींद पूरी ना होने  तनाव की वजह से होती है. जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या होती है, उन्हें तेज सिरदर्द होता है. आगे की स्लाइड में जाने इससे जुड़ी  विशेष बातें.
शोधकर्ताओं ने Smart Phone आधारित एक ऐप बनाया है जो माइग्रेन से पीड़ित लोगों के सिरदर्द को घटाने में मदद कर सकता है. न्यूयार्क विश्वविद्यालय के मुताबिक माइग्रेन से पीड़ित जिन लोगों ने एक हफ्ते में कम से कम दो बार इस तकनीक का प्रयोग किया उन्हें हर महीने औसतन कम से कम चार दिन सिरदर्द से आराम मिला. ‘रिलैक्स ए हेड’ नाम का एेप मरीजों को मांसपेशियों में आराम का उपाय बताता है.

‘नेचर डिजिटल मेडिसिन’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन ऐसा पहला अध्ययन है जिसमें माइग्रेन के उपचार के लिए एक एेप के प्रभाव का मूल्यांकन किया गया है. एनवाईयू में सहायक प्रोफेसर मिआ मिनन ने कहा, ”हमारा अध्ययन साबित करता है कि अगर मरीजों के पास थैरेपी सरलता से उपलब्ध हो तो वे अपने हिसाब से इसका प्रयोग कर सकते हैं  यह सस्ता है.

आपको बता दें माइग्रेन के मरीजों के लिए रिबोफ्लेविन नमक पोषक तत्व बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है. शोधकर्ताओं के अनुसार, रिबोफ्लेविन या विटामिन बी2 से भरपूर चीजें खाने से आपको माइग्रेन को कम करने में मदद मिल सकती है. इसके अतिरिक्त ये सेल्स को बेकार होने से बचाने में मददगार है. स्त्रियों को प्रतिदिन अपनी डाइट में करीब 1.1 मिलीग्राम जबकि पुरुषों को 1.2 मिलीग्राम रिबोफ्लेविन शामिल करना चाहिए. इसके लिए आप अपनी डाइट में इन चीजों को शामिल करना चाहिए. दूध, दही, सैलमन फिश, मशरूम, पालक  बादाम.

माइग्रेन से बचने के उपाय  -योग, एक्यूप्रेशर  नियमित व्यायाम से माइग्रेन के भ्रमण को घटाने में मदद मिलती है.  – माइग्रेन से बचने के लिए सिरदर्द उत्पन्न करने वाले कारणों से बचना चाहिए, जैसे ऊंची आवाज में गाने सुनना, तनावग्रस्त रहना.  – दर्द निवारक दवाओं का कम से कम प्रयोग करें. – समय पर सोना और जगना चाहिए.  – बेहद देर तक भूखे ना रहें.

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...