औरैया। जिले में तीसरे चरण के लिए 26 फरवरी को होने वाले मतदान के दौरान पांच सौ से अधिक बूथों पर कैमरे की पैनी नजर रहेगी। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने की दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देशानुसार 26 अप्रैल को मतदान के दिन पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम किये गये है।
जिसके तहत 500 से अधिक बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर अराजक तत्वों पर सतर्क निगाह रखी जायेगी, जिसकी मॉनीटरिंग कन्ट्रोल रुम औरैया द्वारा की जायेगी। बताया कि औरैया पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मतदान प्रारम्भ के पहले से व मतदान की समाप्ति तक भ्रमणशील रहेगें तथा किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर मतदान में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर