Breaking News

आजमगढ़ में पेशी के लिए लाया गया आरोपी फरार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चोरी के आरोप में न्यायालय में पेशी के लिए लाये गये एक चोर के फरार हो जाने के बाद पुलिस अधिक्षक ने तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक एसपी त्रिवेणी सिंह ने बुद्धवार को यहां बताया कि मंगलवार को आजमगढ़ के जहानागंज थाने की पुलिस चोरी के आरोप में रामअवध और राजकुमार को गिरफ्तार कर सीजेएम न्यायालय में पेशी के लिए लेकर आयी थी। इसी दौरान न्यायालय परिसर से रामअवध दोनों पुलिसकर्मीयों को चकमा देकर फरार हो गया।

चोर के फरार होने पर पहले दोनों पुलिसकर्मीयों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू किया। लेकिन जब घंटो बाद भी चोर को पुलिसकर्मी नहीं ढूढ सके, तो अधिकारियों को सूचना दी। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी न्यायालय पहुंचे और पूरे जिले में सघन चेंकिंग अभियान शुरू किया गया लेकिन, देर शाम तक चोर पुलिस के हाथ नहीं लग सका। फरार चोर की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है। न्यायालय में पेशी के लिए लेकर आये दोनों पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ के साथ ही घटना की छानबीन चल रही है। जो भी दोषी पाया जायेगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एसआई रामबहादुर यादव, मुख्य आरक्षी उमाशंकर सिंह, आरक्षी अजय कुमार को निलंबित कर दिया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...