लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली की सातों सीटों पर मिली हार के बाद अब आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल अभी से ही दिल्ली में होने वाली अगामी 2020 विधानसभा चुनाव की तैयारियो में जुट गए है।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन पहले मेट्रो और बसों में महिलाओं के मुफ्त यात्रा स्कीम के एलान के बाद अब सिखों के लिए कैबिनेट में नया प्रस्ताव लाने जा रही है, इसमें 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ित सभी परिवारों को बिजली का बिल नहीं देना होगा।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने दंगा पीड़ितों परिवारो के लिए इस योजना को कुछ माह पहले ही लागू किया था, मगर तकनीकी कारण से सभी दंगा पीड़ितों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था। जिसके बाद इसको लेकर सरकार को कई शिकायतें आई।
लेकिन अब दिल्ली सरकार ने राजस्व विभाग को अब आदेश दिया है कि सभी दंगा पीड़ितों की सूची तैयार कर एक माह में उपलब्ध कराने के लिए कहा है। फिलहाल इस योजना का लाभ केवल सरकार की ओर से फ्लैट हासिल करने वाले दंगा पीड़ित परिवारों को मिल रहा है।