हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पुराने मॉडल की तुलना में बेहद स्टाइलिश है। यदि आप भी इसपर नज़र गढ़ाए बैठे हैं तो बता दें यह 6 सिंगल-टोन और 2 ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि, यह ड्यूल टोन कलर का विकल्प केवल स्पोर्टज़ वेरिएंट के साथ ही दिया गया है।
सिंगल/मोनो टोन कलर्स ऑप्शन:-
- पोलर व्हाइट
- टाइफून सिल्वर
- टाइटन ग्रे
- फिएरी रेड
- अल्फा ब्लू
- एक्वा टील
ड्यूल टोन कलर्स ऑप्शन:-
- ब्लैक रूफ और ओआरवीएम के साथ एक्वा टील कलर
- ब्लैक रूफ और ओआरवीएम के साथ पोलर व्हाइट
निओस में ड्यूल-टोन ग्रे इंटीरियर मिलता है। लेकिन इसके एक्सटीरियर में ड्यूल-टोन पेंट ऑप्शन चुनने पर आपको इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर, बॉडी कलर एक्सेंट के साथ मिलता है।
ग्रैंड आई10 निओस के मुक़ाबले वाली मारुति सुजुकी इग्निस में मल्टीप्ल ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन (रूफ व्रैप के साथ) मिलते हैं। वहीं, फोर्ड फिगो का ब्लू वेरिएंट तीन ड्यूल-टोन विकल्पों में आता है। फोर्ड फ्रीस्टाइल और मारुति स्विफ्ट केवल सिंगल टोन कलर्स में भी उपलब्ध है। हालांकि, स्विफ्ट के साथ कंपनी ‘आईक्रिएट कस्टमाइज़ेशन’ के तहत रूफ व्रैपिंग का विकल्प देती है।