Breaking News

बेदाग व गोरी स्कीन पाने के लिए इस तरीके से बनाए चावल के आटे का फेसपैक…

बेदाग  गोरी स्कीन भला किस महिला की चाहत नहीं होती इसके लिए ब्यूटी पार्लर जाते हैं  अपने चेहरे को निखारते हैं खूबसूरत  बेदाग स्किन के लिए न सिर्फ हेल्दी लाइफस्टाइल  हेल्दी खान-पान की आवश्यकता है बल्कि स्किन की देखभाल के लिए कुछ ज्यादा नुस्खों की भी आवश्यकता होती है आज उन्हीं नुस्खों के बारे में आपको बताने जा रहे हैंचावल  कच्चा दूध
चावल का फेस पैक बनाने के लिए 4 चम्मच चावल लें  उन्हें 3-4 घंटे के लिए भिगो दें  फिर उन्हें 4-5 चम्मच कच्चा दूध डालकर दरदरा पीस लें अब इसे सारे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं  1 घंटे के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें हल्के हाथों से चेहरे को मलें  फिर ठंडे पानी से धो दें इस फेस पैक को सप्ताह में कम से कम 3 दिन लगाएं कुछ ही दिनों में प्रभाव दिखना प्रारम्भ हो जाएगा

चावल का आटा, शहद  नींबू
चावल का आटा डेड स्किन को भी निकालने में मदद करता है इसके लिए 4 चम्मच चावल भिगोकर दरदरा पीस लें  फिर उसमें थोड़ा सा शहद  नींबू मिला लें अब चेहरे पर लगाएं एक घंटे बाद ठंडे पानी से चेहरा धो दें इससे चेहरे पर उपस्थित मृत स्कीन निकल जाएगी  वह रिफ्रेशिंग  यंग दिखने लगेगी

स्किन के लिए चावल के आटे के फायदे:

– चावल में फेरुलिक ऐसिड (Ferulic acid)  ऐलनटॉइन (allantoin) होता है जो इसे स्किन के लिए एक बेहतर सनस्क्रीन बनाता है इसमें ऐंटी-इन्फ़्लेमटेरी प्रॉपर्टीज होती हैं जो सनबर्न से बचाती हैं  टैनिंग भी दूर रखती हैं

– चावल के आटे को फेस पाउडर के तौर पर भी प्रयोग किया जा सकता है इसमें उपस्थित तत्व चेहरे पर उपस्थित ज्यादा ऑइल को सोख लेते हैं जिससे स्किन ऑइली नहीं होती  न ही कील-मुंहासे निकलते हैं

– चावल का आटा झुर्रियों  डार्क सर्कल्स को भी दूर रखने और स्किन को ग्लोइंग रखने में मदद करता है

– यह स्किन के लिए एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर का कार्य करता है  मृत स्कीन को निकालने में मदद करता है

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...