अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने देश में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आने के बाद इससे निपटने को लेकर उठे सवालों के बीच रविवार को अमेरिकी प्रशासन का बचाव किया। पेंस ने CAA के एक कायर्क्रम में कहा, ”हमारे सामने और दुख की खबर हो सकती थी लेकिन अमेरिकी लोगों को यह पता होना चाहिए कि आम अमेरिकी के लिए इस वायरस का जोखिम कम है।”
इस वायरस की जांच के लिए किट के निर्माण में अन्य देशों से पीछे रहने के सवाल पर पेंस ने कहा कि यह एक वाजिब सवाल है और राज्यों के गवर्नरों से बातचीत में सबसे पहले यही मुद्दा मेरे समक्ष उठाया गया। उन्होंने बताया कि सप्ताहांत में करीब 15 हजार जांच किट वितरित की गईं और सरकार व्यावसायिक निर्माता के साथ मिलकर 50 हजार जांच किट बनाने के लिए काम कर रही है।
पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने इस वायरस के प्रकोप से निपटने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘अयोग्य’ करार दिया। बिडेन ने एक चैनल के कार्यक्रम में कहा, ”राजनीतिक बयानबाजी के अलावा मुझे कोई तैयारी नजर नहीं आती।”