बिलासपुर(Bilaspur) के सरकंडा राजस्व कॉलोनी स्थित ब्वॉयज हॉस्टल में प्रेमी(Boyfriend) ने प्रेमिका(Girlfriend) की बेहरहमी से मर्डर (Murder) कर दी। प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू से गोद-गोद कर मृत्यु के घाट उतार दिया व डेड बॉडी को कमरे में बंद कर फरार हो गया। दरअसल, पुलिस(Police) के अनुसार पिछले एक साल से प्रियंका व कृष्णा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रियंका अक्सर कृष्णा से मिलने हॉस्टल (Hostel) आया करती थी। बुधवार को भी प्रियंका कृष्णा से मिलने हॉस्टल आई थी जहां कृष्णा ने उसकी बेहरहमी से मर्डर कर फरार हो गया। आरोपी ने रेलवे स्टेशन(Railway station) पर अपने एक दोस्त अनुराग से 500 रुपए उधर लिया व उसको घटना की जानकारी देकर ट्रेन से रायपुर की ओर फरार हो गया। मर्डर की जानकारी लगते ही दोस्त ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जहां मौके पर पहुंच पुलिस ने देर शाम होने पर कमरे को सील कर आरोपी की तलाश प्रारम्भ कर दी है। वहीं गुरुवार को पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर मृत शरीर को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए सिम्स भेजा। वैसे मर्डर के करणों का खुलासा नहीं हुआ है।
परिजनों ने लगाया दुष्तकर्म का आरोप:
मिली जानकारी के मुताबिक कोनी निवासी कृष्णा तिवारी कार वॉश का कार्य करता था। करीब दो महीने पहले कृष्णा को उसके परिवार ने घर से निकाल दिया था। तब से वो राजस्व कॉलोनी में सी-9 स्थित ब्वॉयज हॉस्टल (Boys Hostel) में किराए से रह रहा था। कृष्णा का शबरीमाता नवीन कन्या महाविद्यालय में पढ़ने वाली 20 वर्षीय छात्रा प्रियंका श्रीवास से प्रेम प्रसंग था। प्रियंका नारियल कोठी दयालबंद स्थित मौसा के घर में रहती थी। पिछले कुछ दिनों से अपने घर बिल्हा चली गई थी। बुधवार प्रातः काल वो मौसा के घर आई व दोपहर 2 बजे कृष्णा के रूम में पहुंची। यहां कृष्णा ने बिस्तर पर प्रियंका पर चाकू से वार कर मर्डर कर दी व फरार हो गया। वहीं परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर पोस्टमार्टम स्थल पर जमकर हंगामा किया। परिजनों (Family Members)का बोलना है की उनकी बेटी के साथ बलात्कार कर मर्डर को अंजाम दिया गया है जिसकी निष्पक्ष जाँच व कार्रवाई होनी चाहिए। उनका बोलना है कि पुलिस बिना कोई ठोस जाँच पड़ताल के अनर्गल बयान दे रही है।पुलिस के बयान से ऐसा लगता है पुलिस मौके पर उपस्थित रही ऐसी बयानबाजी को लेकर परिजनों ने नाराजगी जाहिर किया है। बहरहाल आरोपों से घिरी पुलिस सीसीटीवी कैमरे वदूसरे क्लू से जानकारी जुटाने व आरोपी को गिरफ्तार(Arest) करने जुट गई है।