लखनऊ। लायंस क्लब राजधानी अनिंद द्वारा समय समय पर समाज सेवा के कार्य संचालित किए जाते है। इस क्रम में जरूरतमंदों को शॉल वितरित किये गए। कार्यक्रम सी हीरोज रेस्टोरेंट में क्लब द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें एसिड पीड़ित लोगों को शॉल व उपहार दिए गए। लायंस क्लब राजधानी अनिंद ने विगत वर्ष रक्षा बंधन कार्यक्रम भी यहां आयोजित किया था।
इस वर्ष का पहला दिन क्लब के सदस्यों ने वृद्धाश्रम में मनाया था। इस अवसर पर वृद्धजनों को भोजन कराया गया था। उनको नए साल का गिफ्ट भी दिया गया। इस आयोजन से वृद्धजन भावविभोर हुए थे। उन्हें लगा कि समाज में उनको भी अपनत्व व सम्मान देने वाले लोग है।
सी हीरोज के कार्यक्रम में राकेश अग्रवाल, अजित सिंह, योगेश गोयल, नरेश चन्द्र, योगेश दीक्षित, राकेश कुमार श्रीवास्तव, राम कुमार आजाद, गौरव, संजय, नितिन सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।