भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान को 8 अगस्त को मेलबर्न में होने वाले 10वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल (Indian Film Festival) में एक्सीलेंस इन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। ये अवार्ड शाहरुख को लिंडा डेसाऊ द्वारा दिया जायेगा। समारोह पलास थिएटर में आयोजित किया जा रहा है।
लिंडा विक्टोरिया की 29वीं राज्यपाल के रूप में शपथ लेने वाली पहली महिला हैं। शाहरुख खान इस समारोह के मुख्य अतिथि भी हैं। इस अवार्ड के जरिए आयोजक भारतीय सिनेमा में शाहरुख के योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करेंगे।
90 की दशक से फिल्म ‘दीवाना’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘माय नेम इज खान’ जैसी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करने वाले शाहरुख ने कहा, “मैं इस सम्मान के लिए विनम्र और आभारी हूं।” मेलबर्न में सिनेमा का जश्न मनाने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से आ रहे मेरे सभी साथी व उद्योग के सदस्यों के साथ मंच और पोडियम साझा करना एक शानदार अनुभव होगा।”उन्होंने कहा, “आईएफएफएम द्वारा नियोजित शानदार शाम में मैं माननीय लिंडा डेसाऊ से मिलने के लिए उत्सुक हूं।”