Breaking News

COVAX के तहत बड़ा समझौता, 100 देशों में भेजी जाएगी 1.1 बिलियन डोज़

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और यूनिसेफ ने एक बड़ा समझौता किया है. बता दें कि  कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड और नोवावैक्स की अब 100 देशों में सप्लाई करेगा। इस समझौते के तहत 100 देशों में 1.1 बिलियन वैक्सीन डोज भेजी जाएगी. 
 
 ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का निर्माण पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा किया जा रहा है, और नोवाक्स का उत्पादन यूएस-आधारित नोवाक्स इंक द्वारा किया जा रहा है. यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोर ने सीरम इंस्टीट्यूट के साथ समझौते का ऐलान किया.
 
यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोर ने कहा कि हमने पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (PAHO) समेत कई संगठनों के साथ मिलकर 100 देशों के लिए 1.1 बिलियन वैक्सीन की डोज का आर्डर दिया है. यह वैक्सीन 3 अमेरिकी डॉलर में निम्न और निम्न मध्य आय के लोगों को दिया जाएगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...