Breaking News

रिवर्स चार्जिंग जैसे बेहतरीन फीचर के साथ भारतीय मार्किट में इस दिन दस्तक देगा Vivo Z1 Pro

चीन की Smart Phone निर्माता कंपनी वीवो हिंदुस्तान में  Vivo Z1 Pro लॉन्च कर दिया है कंपनी  ने फोन के तीन वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं  4GB रैम  64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की मूल्य 14,990 रुपये है जबकि  6GB रैम  64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की मूल्य 16,990 रुपये और 6GB रैम  128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की मूल्य 17,990 रुपये है इस फोन को 11 जुलाई से एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर  vivo.com खरीदा जा सकेगा यह Smart Phone सोनिक ब्लू, सोनिक ब्लैक  मिरर ब्लैक इन कलर में मिलेगा

Vivo Z1 Pro स्पेसिफिकेशंस-
Vivo Z1 Pro में 10nm प्रॉसेस पर बना Qualcomm Snapdragon 712 प्रॉसेसर दिया गया है जो ऑक्टाकोर है  स्क्रीन की बात करें तो इसमें 19.5:9 ऐस्पेक्ट रेशियो वाला 6.5 इंच का IPS LCD FHD+ डिस्प्ले है  यह हिंदुस्तान में लॉन्च होने वाला पहला Smart Phone है जो कि स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से पावर्ड है
32 मेगापिक्सेल का होगा सेल्फी कैमरा-
कैमरे की बात करें तो फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं मेन कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का  तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है सेल्फी के लिए अंडर-डिस्प्ले 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है Smart Phone का फ्रंट कैमरा आर्टिफिशल इनेबल्ड पोट्रेट शॉट्स ले सकता है
रिवर्स चार्जिंग वाली होगी बैटरी-
इस फोन की बैटरी भी बहुत ज्यादा दमदार है इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी दी गई है खास बात यह है इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे आप दूसरे डिवाइसेज़ को चार्ज कर सकते हैं बता दें कि वीवो की Z सीरीज ऑनलाइन-ओनली सीरीज होगी जो कि एक्सक्लूसिवली Flipkart पर बेचे जाएंगे

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...