Breaking News

वैश्विक स्तर पर सोने व चाँदी की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, जानिये आज का रेट

वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में एक फीसदी से ज्यादा तेजी  डॉलर की तुलना में रुपये में रही भारी गिरावट के कारण दिल्ली सरार्फा मार्केट में सोना सोमवार को 800 रुपये उछलकर रिकॉर्ड 36,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया.

यह 11 जुलाई के बाद सोने की सबसे बड़ी  पिछले एक महीने में तीसरी सबसे बड़ी तेजी है. इससे पहले आम बजट के अगले दिन 06 जुलाई को सोना 1,300 रुपये  11 जुलाई को 930 रुपये प्रति दस ग्राम मजबूत हुआ था.

चाँदी भी एक हजार रुपये उछलकर 43,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी. सफेद धातु 14 अप्रैल 2017 के बाद पहली बार 43 हजारी हुई है जबकि आज की इसकी मूल्य दो मार्च 2017 के बाद सवार्िधक है.

कारोबारियों ने बताया कि विदेशों में सोने के छह वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुँचने  डॉलर के मुकाबले रुपये में एक फीसदी से अधिक की गिरावट से पीली धातु मजबूत हुई है. आने वाले समय में यदि अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में तेजी का यह क्रम जारी रहा तो लोकल मार्केट में भी सोना  चढ़ सकता है. जसजस
लोकल मार्केट में सोना स्टैंडर्ड 800 रुपये की छलाँग लगाकर 36,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया. सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी में 36,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 चमककर 27,600 रुपये के भाव बिकी.

चाँदी हाजिर एक हजार रुपये उछलकर 43,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. चाँदी वायदा 1,040 रुपये की बढ़त में 42,405 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी.सिक्का लिवाली  बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 85 हजार  86 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे.

दिल्ली सरार्फा मार्केट में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 36,970 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 36,800 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 43,100 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 42,405 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 85,000 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 86,000 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 27,600 रुपये

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...