Breaking News

अगर आपका फोन भीग जाए तो उसे बचाने के लिये अपनाए यह टिप्स

गर्मी से राहत देने के लिए मानसून ने दस्तक दे दी है लोग आखिरकार बारिश होने से चैन की सांस ले पा रहे हैं, लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका बारिश के कारण ही कई बार नुकसान भी हो जाता है अक्सर लोग बारिश में भीग जाते हैं  इसके साथ मोबाइल जैसी उनकी कीमती चीजें भी भीग जाती है इसके अतिरिक्त कई बार मोबाइल पानी में गिर जाने के कारण भी बेकार हो जाते हैं अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है या आप अपने फोन को भीग जाने पर बचाना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको ये टिप्स जरूर अनुसरण करने चाहिए

– अगर आपका फोन गीला हो जाए  उस वक्त में चार्जिंग में लगा हो, तो तुरंत फोन को चार्जिंग से हटाएं अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इससे इलेक्ट्रिक शॉक लगने का भी खतरा होता है

अगर आपका फोन गीला हो जाए  उस वक्त में चार्जिंग में लगा हो, तो तुरंत फोन को चार्जिंग से हटाएं

– फोन बारिश में भीग जाए या पानी में गिर जाए, तो सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ करना चाहिए, फिर भले ही फोन अच्छा कार्य भी क्यों न कर रहा हो फोन को तुरंत स्विच ऑफ करने से शॉर्ट सर्किट के खतरे से बचा जा सकता है

– फोन गीला हो जाए तो सबसे पहले उसकी बैटरी  कवर को हटाना चाहिए साथ ही फोन को किसी पेपर टॉवल या फिर सॉफ्ट कपड़े से पोछना चाहिए

– आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फोन को सूखे चावलों में रखने से वो जल्दी सूख जाता है अगर फोन पानी के सम्पर्क में आया है, तो ऐसे में उसे चावल के एक कटोरे में रख दें, क्योंकि चावल बहुत जल्दी मॉइसचर (नमी) सोकता हैफोन बारिश में भीग जाए या पानी में गिर जाए, तो सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ करना चाहिए- इसके अतिरिक्त भीगे हुए फोन को सुखाने के लिए वैक्यूम क्लीनर का भी प्रयोग किया जा सकता है फोन के जितने भी छेद हैं, उस पर वैक्यूम मारने से नमी जल्दी दूर होती है

– भीगे हुए फोन को बचाने का एक अच्छा उपाय ये भी है कि आप उसे धूप में रख दें कुछ घंटे फोन की बैटरी निकालकर उसे धूप में सुखाने से फोन एक बार फिर से स्टार्ट होने कि सम्भावना है

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...