Breaking News

अपनी तीन माह की मासूम बच्ची की हाथ-पैर तोड़कर गर्दन मरोड़कर की निर्मम हत्या,ये यही वजह…

हाल ही में क्राइम का एक मुद्दा कोलकाता से सामने आया है इस मुद्दे में कोलकाता के साउथ पोर्ट थाना इलाके में एक हैवान पिता ने अपनी तीन माह की मासूम बच्ची की हाथ-पैर तोड़कर गर्दन मरोड़ी  पटक-पटक कर निर्मम ढंग से मर्डर कर दी है इस मुद्दे में वजह यह बताई गई है कि उसकी दूसरी पत्नी से भी बच्ची ने जन्म लिया था जी हाँ, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि उसकी एक विवाह पहले भी हुई थी लेकिन पत्नी के नहीं रहने की वजह से उसने दूसरी विवाह की थी  पहली पत्नी से भी एक बेटी हैवहीं इस मुद्दे में आरोपित का नाम शेख राजू (25) है  वह साउथ पोर्ट थाना इलाके के 20 नंबर कॉल बर्थ रोड स्थित ओड़ियापाड़ा का निवासी है बीते बुधवार शाम बच्ची की मां की ओर से प्राथमिकी पंजीकृत कराए जाने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है  इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक़ ”उसने बच्ची का हाथ मरोड़ कर पैर तोड़ा, गर्दन मरोड़ दी  फर्श पर पटक-पटक कर उसकी जान ले ली मासूम की आयु तीन महीने 17 दिन थी इस ढंग से उसने अपनी बेटी की मर्डर अपनी पत्नी अफसारी बेगम के सामने की बच्ची का नाम सुल्तानी खातून था उसकी सास  पत्नी रोकती रह गई लेकिन उन दोनों को भी उसने मारा-पीटा  बच्ची की जान ले ली ”

इस मुद्दे में यह भी बताया गया कि बच्ची को सबसे पहले शीशु मंगल अस्पताल में ले जाया गया था  वहां से एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने जाँच के बाद मृत घोषित कर दिया खबरों के मुताबिक़ राजु की पत्नी ने साउथ पोर्ट थाने में जाकरशिकायत पंजीकृत करवाई  आरोपी को हिरासत में ले लिया

About News Room lko

Check Also

रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 का 42वां इनस्टॉलेशन समारोह सम्पन्न, रोटरैक्टर माही बनी पहली महिला डीआरआर

लखनऊ। आज रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 (Rotary International District 3120) का 42वां इनस्टॉलेशन समारोह ऐतिहासिक ...