Breaking News

आज डिनर में गरमा गरम रोटियों के साथ परोसे पनीर अंगारा, देखे इसकी विधि

पनीर अंगारा के लिए सामग्री
टमाटर- 4 (300 ग्राम)
अदरक- 1 इंच
हरी मिर्च – 2

सूखी लाल मिर्च – 1
पनीर – 250 ग्राम
दालचीनी का टुकड़ा- 1 इंच

करी पत्ता- 2 छोटे टुकड़े
लौंग- 3
छोटी हरी इलायची- 3
काली मिर्च- 7
कसूरी मेथी- 1 टेबल स्पून
हरा धनिया- 3 टेबल स्पून
पनीर – ½ कप (ग्रेट किया हुआ)
ऑयल – 4 टेबल स्पून
मक्खन- 1 टेबल स्पून
नमक- 1 छोटी चम्मच
कोयले का टुकड़ा- 1
शिमला मिर्च- 1
हींग- ½ चुटकी
जीरा- 1.25 टी स्पून
धनिया पाउडर- 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर- ½ टी स्पून
काजू- 3 टेबल स्पून
हल्दी पाउडर- 1 टी स्पून

रेसिपी:
पनीर अंगारा बनाने के लिए टमाटर, हरी मिर्च, अदरक का टुकड़ा  1 सूखी लाल मिर्च को मोटा मोटा कतर लीजिए अब एक गहरे पैन में 1 बड़ा चम्मच कच्ची घानी ऑयल डालकर मद्धम आंच पर गर्म करें अब इसमें जीरा, दालचीनी,अ करी पत्ता, लौंग, काली मिर्च  डालकर तड़कायें जब यह हल्का भून जाए तब इसमें टमाटर, हरी मिर्च, अदरक के टुकड़े  3 बड़ी चम्मच काजू डालकर ढक्कन से ढंक दें  तब तक पकाएं जब तक टमाटर एकदम मुलायम न हो जाएं

इसे भी

इसके बाद इसे गैस से नीचे उतारकर पंखे के नीच ठंडा होने के लिए रख दें जब यह ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें अब एक कढ़ाई में 3 बड़ा टेबल स्पून ऑयलडालकर गर्म होने दें फिर इसमें ¼ छोटी चम्मच जीरा, टमाटर का पेस्ट ,½ छोटी चम्मच हल्दी पाउडर ,1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर,1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर  1 बड़ी चम्मच कसूरी मेथी डाल कर मद्धम आंच पर तब तक भूनें जबतक कि मसाला  ऑयल भिन्न भिन्न न दिखाई देने लगे अब इसमें कटी शिमला मिर्च डालकर भून लें

इसे भी

अब आंच पर कोयला रखकर इसपर थोड़ा सा ऑयल डालकर इसे सुलगने दीजिए जब मसाला  ऑयल भिन्न भिन्न अलग हो जाए तो उसमें 1 कप पानी, स्वादानुसार नमक, कटा हरा धनिया डालकर मिलाते जाएं अब इसमें पहले से कटे हुए पनीर के क्यूब  ½ कप कसा हुआ पनीर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें अब एक ढक्कन से इस ग्रेवी को ढककर मद्धम आंच पर इसे 4 से 5 मिनट तक पकने दें जब लगे कि सब्जी पक चुकी है तो इसमें सुलगाया हुआ कोयला रखकर इसके ऊपर से हींग  ऑयल डालकर 15 मिनट के लिए ढक्कन से बंद कर दें इसके बाद ढक्कन खोलकर एक चिमटे की मदद से कोयला निकालकर बाहर रख दें  इसके मक्खन  बारीक कटा हरा धनिया ऊपर से डालकर एक सर्विंग बाउल में निकाल लें लीजिए तैयार है आपका, पनीर अंगारा आप इसे रोटी, चावल, नान या पूड़ी के साथ भी खा सकते हैं

About News Room lko

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...