टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ( Vodafone ) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक लंबी वैधता वाला प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की मूल्य 299 रुपये है. कंपनी ने इस प्लान को ख़ास तौर पर उन लोगों के लिए पेश किया है, जो बजट रेंज में ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इस प्लान में मिल रही सुविधाओं के बारे में.
Vodafone 299 रुपये प्लान
कंपनी के इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है. इस अवधि के दौरान यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं. इसके अतिरिक्त यूजर्स को कुल 1,000 मैसेज का फायदा मिलेगा. हालांकि कॉलिंग व एसएमएस की वैलिडिटी सिर्फ 28 दिनों की होगी. साथ ही इस प्लान में यूजर्स को कुल 3 जीबी 2G/3G/4G डाटा मिलेगा. वहीं, यूजर्स वोडाफोन प्ले ऐप व मुफ्त लाइव टीवी का लुत्फ उठा सकते हैं. तो आइए दूसरे पैराग्राफ के जरिए जानते हैं एयरटेल के 299 रुपये वाले प्लान से कितना अलग है वोडाफोन का ये प्लान.
Airtel 299 रुपये प्लान
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक एयरटेल ( Airtel ) भी अपने प्रीपेड यूजर्स को 299 रुपये वाला प्लान ऑफर करता है. कंपनी के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.इस अवधि के दौरान यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग व प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ उठा सकते हैं. इसके अतिरिक्त यूजर्स को प्रतिदिन 3 जीबी डाटा का फायदामिलता है. साथ ही एक महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन मिलता है.