Breaking News

इस महीने में लॉन्च की गई बाइक्स व स्कूटर में हैं कई शानदार विशेषताए,आप भी जानिये…

भारत मेंKTM RC 125, TVS Ntorq 125 और Bajaj Platina 110 H-Gear जून महीने में लॉन्च हुई हैं इन बाइक्स  स्कूटर में कई शानदार विशेषता दिए गए हैं RC 125 में जहां सुरक्षा के लिए ABS फीचर दिया गया है तो वहीं, TVS Ntorq 125 को कंपनी ने Matte Silver में लॉन्च किया है आज हम आपको इन बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स  मूल्य के बारे में बताने जा रहे हैं ताकी, आप अपनी पसंद की बाइक  स्कूटर को अपने बजट में खरीद सकते है आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से-KTM RC 125 ABS की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम मूल्य 1.47 लाख रुपये रखी है KTM RC 125 ABS में क्षमता के लिए 124.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है इसका इंजन 14.5 PS की मैक्सिमम क्षमता  12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है

TVS Ntorq 125 (Matte Silver) नए TVS NTorq 125 मैटे सिल्वर विकल्प के साथ सिर्फ डिस्क ब्रेक वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी मूल्य 59,995 रुपये है वहीं, ड्रम ब्रेक वेरिएंट की 58,552 (एक्स शोरूम दिल्ली) है.TVS Ntorq 125 में CVTi-REVV 124.79cc, सिलेंडर, 4-स्ट्रॉक, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड SOHC इंजन दिया गया है जो 7500 rpm पर 9.3bhp की क्षमता  5500 rpm पर 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है

अगर बता करें Bajaj Platina 110 H-Gear की तो ड्रम वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम मूल्य 53, 376 रुपये है वहीं, इसके डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम मूल्य 55,373 रुपये है Bajaj Platina 110 H-Gear ES Alloy CBS में क्षमता के लिए 115सीसी का इंजन दिया गया है इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 PS की मैक्सिमम क्षमता  5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है

About News Room lko

Check Also

सोना 1100 रुपये बढ़कर 80400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी 300 रुपये मजबूत हुई

शादी विवाह के मौसम के दौरान आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की सतत लिवाली से ...