Breaking News

Samsung Galaxy A50 के नए अपडेट से यूजर्स को करना होगा ये…

लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट सैमसंग ने गैलेक्सी ए50 के लिए जारी कर दिया है 422MB की साइज वाले इस लेटेस्ट फर्मवेयर का वर्जन नंबर A505FDDU2ASF2 है इस अपडेट में कंपनी जून 2019 ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच के साथ  भी कई नए फीचर दे रही है जिससे गैलेक्सी ए50 यूजर्स का एक्सपीरियंस पहले से बहुत ज्यादा बेहतर होगा गैलेक्सी 10 प्रो की स्थान गैलेक्सी नोट 10+ होने कि सम्भावना है नए अपडेट से गैलेक्सी ए50 में सुपर स्लो-मो रिकॉर्डिंग  नाइट मोड जैसे नए कैमरा फीचर मिलेंगे हालांकि इन विशेषता को उपभोक्ता तुरंत ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे इन फीचर को प्रयोग करने के लिए यूजर्स को अपने गैलेक्सी ए50 डिवाइस की कैमरा सेटिंग को रीसेट करना होगा आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से-

अपडेट के बाद अब गैलेक्सी ए50 बिना बिक्सबी विजन सीधे कैमरे ऐप्लिकेशन से ही QR कोड्स को स्कैन कर लेगा कंपनी इस नए अपडेट को ओवर दे एयर उपलब्ध करा रही हैअपडेट के डिवाइस पर पहुंचते ही यूजर्स को इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा साथ ही यूजर्स चाहें तो फोन की सेटिंग में दिए गए सिस्टम अपडेट ऑप्शन में जाकर इसे चेक कर सकते हैं गैलेक्सी ए50 में 2340×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी-यू सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है फोन ऑक्टा-कोर Exynos 9610 10nm प्रोसेसर से लैस है  इसमें ऐंड्रॉयड 9 पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड One UI ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है

आपकी जानकारी के लिए बता दे​ कि फोन में 25 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियरकैमरा सेटअप दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का कैमरा उपस्थित है फोन को क्षमता देने के लिए इसमें 4000mAH की बैचरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साछथ आती है सैमसंग गैलेक्सी ए50 हिंदुस्तानमें इसी वर्ष फरवरी में लॉन्च किया गया था फोन के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट की मूल्य 19,990 रुपए  6जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट की मूल्य 22,990 रुपये हैउम्मीद करते है यूजरों को ये अपडेट पंसद आएगा

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती बरकरार, सेंसेक्स 167 अंक चढ़ा, निफ्टी 22400 के पार

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भी हरे ...