Breaking News

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर-30 ने दो दिन में की इतने करोड़ रुपए की कमाई…

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर-30 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी आरंभ की है दर्शकों  क्रिटिक्स से मिल रही तारीफों के चलते आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन यानी कि 12 जुलाई को 11.83 करोड़ रुपए की कमाई की शनिवार को फिल्म ने 18.19 करोड़ रुपए की कमाई की फिल्म ने दो दिन में कुल मिलाकर 30.02 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है विदेशों में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 11.64 करोड़ रुपए कमा लिए हैं अब सभी को रविवार(14 जुलाई) के आंकड़ों का इंतजार हैइनके आने के बाद पता चलेगा कि फिल्म छुट्टी वाले दिन दर्शकों को लुभाने में कितनी सफल रही

ऋतिक ने प्रोफेसर आनंद बनकर सेलेब्स को तो खूब इंप्रेस किया था प्रीमियर के बाद सभी ने ऋतिक की बहुत ज्यादा तारीफ की थी गौहर खान ने लिखा, ऋतिक आप एक चमकते सितारे हैं क्या परफॉर्मेंस है असल  शानदार हर भूमिका खासतौर पर बच्चे, पंकज त्रिपाठी जी उफ्फफ जबर्दस्त यह फिल्म आपको उठ कर अपने सपनों की तरफ दौड़ लगाने की प्रेरणा देगी विकास बहल आप सुपर स्टार हैं, जीनियस हैं, टैलेंट हाउस हैंआपका विजन, आपका डायरेक्शन, आपकी राइटिंग  कहानी सुनाने का तरीका ही आप हैं जानकारी को कोई नहीं हरा सकता ये फिल्म कई लोगों को सपने देखने की हौसला देगी

फराह खान ने लिखा, ये फिल्म इस वर्ष की बेहतरीन फिल्म होगी सुपर 30हंसी, रोई, तालियां बजाईं, रोंगटे खड़े हो गए ऋतिक तुम हमेशा शानदार कार्य करते हो लेकिन ये परफॉर्मेंस दूसरे लेवल की है इस परफॉर्मेंस के लिए कोई भी अवॉर्ड कम है

About News Room lko

Check Also

रिलीज से पहले सामने आया आजाद का बीटीएस वीडियो, दिखाई दी राशा-अमन और अजय देवगन की कड़ी मेहनत

फिल्म आजाद 17 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म से रवीना टंडन ...