स्कूल से निकलकर कॉलेज जाने का सपना हर एक स्टूडेंट का होता है। हर कोई स्कूल जीवन के बाद कॉलेज जीवन जीना चाहता है। लेकिन कॉलेज जीवन इतनी भी सरल नहीं होती।यहां आपको कई आमतौर पर कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ये प्रॉब्लम पैसों, खाने-पीने, पढ़ाई आदि किसी भी वस्तु से जुड़ी हो सकती है। इसलिए आज हम आपको ऐसे पांच मजेदार ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्कूल को अलविदा कह कर कॉलेज जीवन प्रारम्भ करने वाले विद्यार्थियों के बहुत ज्यादा कार्य के हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो ऐप्स व क्या है इनके फायदे
mPokket: यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो बिना किसी कठिनाई के कॉलेज के विद्यार्थियों को व्यक्तिगत कर्ज़ देता है। इस ऐप से बिना कोई कागजी कार्रवाई किए विद्यार्थी कर्ज़ पा सकते हैं। हिंदुस्तान का कोई भी विद्यार्थी mPokket मोबाइल ऐप का प्रयोग कर इंस्टैंट कर्ज़ पा सकते हैं।