कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इसे लेकर दोनों पार्टियों पर तगड़ा हमला बोला है। अखिलेश को दागी करार देते हुए मायावती ने कहा, दागी अखिलेश अब कांग्रेस के भी सीएम फेस बन गए हैं। सवाल यह है कि क्या कांग्रेस को यही दागी चेहरा चाहिए था? अखिलेश के आगे कांग्रेस ने घुटने टेक दिए हैं।
अखिलेश पर बीजेपी से मिलभगत का आरोप लगाते हुए बीएसपी मुखिया ने कहा, कांग्रेस ने उस दागी को सीएम फेस मान लिया है जो बीजेपी से सांठगांठ करता है। ये सारी मिलीभगत बीएसपी को रोकने के लिए है। जनता को चुनाव में सही फैसला लेना होगा।
पुत्र-मोह में नाटक कर रहे मुलायम
मायावती ने कहा कि एसपी के राज में शुरू से ही जंगलराज रहा है। उन्होंने अखिलेश सरकार में हुईं बड़ी आपराधिक घटनाओं को गिनाते हुए कहा, प्रदेश में पिछले पांच सालों में असुरक्षा और आतंक का माहौल हावी रहा है जिस पर पर्दा डालने के लिए एसपी के पूर्व प्रमुख पुत्र-मोह के कारण नाटकबाजी कर रहे हैं ताकि सरकार की विफलताओं से ध्यान हटा सकें।
अखिलेश के सामने कांग्रेस ने घुटने टेके: मायावती
Loading...