Breaking News

क्या आप जानते हैं धवन के जाने से भारतीय टीम को हुए कौन से नुकसान,अगर नही तो जानिये…

बुधवार शाम भारतीय टीम को उस वक्त झटका लगा जब अंगूठे में चोट की वजह से शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गएहालांकि भारतीय टीम के पास ऋषभ पंत के तौर पर उनका विकल्प था, जिन्हें टीम में शामिल करने को लेकर बीसीसीआई ने आईसीसी से मंजूरी मांगी थी आईसीसी ने बुधवार देर रात पंत को भारतीय टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी हैऋषभ पंत अब आधिकारिक तौर पर भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘आईसीसी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उसकी टूर्नामेंट तकनीकी समिति ने आईसीसी पुरुष दुनियाकप-2019 में पंत को धवन के विकल्प के तौर पर मंजूरी दे दी है पंत बाकी के मैचों में भारतीय टीम का भाग होंगे

धवन वर्ल्ड कप से बाहर

शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध पैट कमिंस की गेंद पर अंगूठे में चोट लगी थी इसके बावजूद उन्होंने शतक जड़ भारतीय टीम को जीत दिलाई थी वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद धवन इमोशनल हो गए हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो डालते हुए बोला कि वर्ल्ड कप भारतीय टीम ही जीतेगी धवन ने ट्वीट किए गए वीडियो में बोला है, ‘मैं इस बात को बताकर बहुत ज्यादा भावुक हो रहा हूं कि मैं अब आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में नहीं खेल पाऊंगा दुर्भाग्यवश, मेरा अंगूठा समय पर अच्छा नहीं हो पाएगा, लेकिन जिंदगी चलती रहनी चाहिए मुझे मेरी टीम के साथियों, क्रिकेट फैंस  सारे देश से जो प्यार  समर्थन मिला उसके लिए मैं उनका आभारी हूं ‘ धवन ने आगे कहा, ‘टीम के खिलाड़ी शानदार खेल रहे हैं, हम अच्छा कार्य जारी रखेंगे  दुनिया कप जीतेंगे ‘

धवन के जाने से भारतीय टीम को ये नुकसान

शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंट में खेले 20 मुकाबलों में कुल 65.16 के औसत से 1238 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक  4 अर्धशतक भी शामिल हैं आईसीसी टूर्नामेंट के 20 मैचों में शिखर धवन ने अकेले 25.81% रन बनाए हैं, ये कारनामा करने वाले वो संसार के इकलौते खिलाड़ी हैं

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...