Breaking News

गुरु का होगा वृश्चिक राशि में प्रवेश,जानें किस राशि पर पड़ेगा प्रभाव

ज्योतिषशास्त्र में गुरु को ज्ञान और संतान के लिए कारक ग्रह माना जाता है. जल्द ही 11 अगस्त 2019 को बृहस्पति कालपुरुष की अष्टम राशि वृश्चिक में शाम 7:17 मिनट पर मार्गी होने वाले हैं. गुरु के वृश्चिक राशि में मार्गी होने पर सभी राशियों पर कुछ अच्छे और कुछ बुरे प्रभाव पड़ेंगे. आइए जानते हैं गुरु ग्रह का स्थान परिवर्तन होने पर किस राशि पर पड़ेगा प्रभाव-

मेष राशि-
मेष राशि से अष्टम भाव में मार्गी बृहस्पति आपके खर्चों में कमी लाएगा तथा धन की कमी पूरी करेगा.
उपाय- प्रतिदिन माथे पर केसर का तिलक करें और विष्णु भगवान की पूजा करें

वृषभ राशि-
वृषभ राशि से सप्तम भाव में मार्गी बृहस्पति दांपत्य जीवन के कलह क्लेश खत्म करेगा तथा व्यापार में वृद्धि करेगा.
उपाय- पीले आसन पर बैठकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

मिथुन राशि-
मिथुन राशि से छठे भाव में मार्गी बृहस्पति आपके नौकरी व्यापार में लाभ देगा तथा रोगों को दूर करेगा.
उपाय- दो सफेद जनेऊ को केसर से रंग कर भगवान विष्णु को अर्पण करें, पीले वस्त्र का दान करें.

कर्क राशि-
कर्क राशि से पंचम भाव में मार्गी बृहस्पति भाग्य में वृद्धि करेगा तथा कार्यों की रुकावट दूर करेगा.
उपाय- अपने गुरु का सम्मान करें तथा छोटे बच्चों को पीली मिठाई खिलाएं.

सिंह राशि-
सिंह राशि से चतुर्थ भाव में बृहस्पति घर की रखरखाव पर खर्चा करवाएगा, नौकरी में सफलता मिलेगी.
उपाय- भगवान सूर्यनारायण को तांबे के लोटे में जल और हल्दी मिलाकर अर्पण करें.

कन्या राशि-
कन्या राशि से तीसरे भाव में मार्गी बृहस्पति विवाह की परेशानी तथा धन की कमी दूर करेगा.
उपाय- पीले आसन पर बैठकर विष्णु भगवान के 108 नामों का पाठ करें और जरूरतमंद लोगों की मदद करें.

तुला राशि-
तुला राशि से दूसरे भाव में मार्गी बृहस्पति नौकरी में बदलाव के साथ साथ बीमारियां खत्म करेगा.
उपाय- गुरुवार के दिन सुबह के समय विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

वृश्चिक राशि-
वृश्चिक राशि में मार्गी बृहस्पति सेहत की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ विद्या की रुकावट दूर करेगा.
उपाय- माथे पर केसर का तिलक करें तथा पीली चने की दाल और गुड़ का दान करें.

धनु राशि-
धनु राशि से बारहवें घर में मार्गी बृहस्पति सेहत की समस्या को दूर करने के साथ साथ घर और वाहन का फायदा करायेगा.
उपाय- भगवान विष्णु की पीले फल फूल अर्पण करके पूजा-अर्चना करें और विष्णु चालीसा का पाठ करें.

मकर राशि-
मकर राशि से ग्यारहवें भाव में मार्गी बृहस्पति धन के लाभ के साथ-साथ उत्तम संतान का वरदान देगा.
उपाय- अपने गुरु को कुछ उपहार दें तथा छोटे बच्चों को पीली मिठाई दान करें.

कुंभ राशि-
कुंभ राशि से दशम भाव में मार्गी बृहस्पति रुका हुआ धन दिलाएगा तथा कार्यक्षेत्र में बदलाव करेगा.
उपाय- सवा मीटर पीले कपड़े पर चने की दाल हल्दी गुड़ तथा पीले फल रख कर दान करें और बुजुर्गों का सम्मान करें.

मीन राशि-
मीन राशि से नवम भाव में मार्गी बृहस्पति स्वास्थ्य की समस्याओं को खत्म करने के साथ-साथ संतान को फायदा देगा तथा धन का लाभ कराएगा.
उपाय- घर में मांगलिक पाठ अवश्य करवाएं तथा घर के ईशान कोण में एक मिट्टी के बर्तन में जल भरकर रखें.

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 23 नवंबर 2024

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने पुराने कार्यों ...