Breaking News

गोल्डन गर्ल हिमा दास को दिग्गज हस्तियों ने दी बधाई, पीएम मोदी भी हुए कायल

गोल्डन गर्ल हिमा दास लगातार भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास लिख रहीं हैं। हिमा ने शनिवार को एक स्वर्ण जीतकर भारत की झोली भर दी। हिमा दास ने चेकगणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर रेस में पहला स्थान हासिल कर ये गोल्ड मेडल जीता। इस जीत के साथ हिमा ने लगातार 5 गोल्ड मेडल भी अपने नाम किए। उनकी इस उपलब्धि पर चारो ओर उनकी तारीफ हो रही है। तो वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन ने उन्हें बधाई दी है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा कि ‘तीन सप्ताह के भीतर पांचवां गोल्ड मेडल जीतने पर हिमा दास को बधाई। आप अद्भुत हैं। ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखे।’

देश में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने पीएम मोदी के लिए ट्विटर पर लिखा कि ‘भारत को हिमा दास की इस प्रकार की बेहतरीन उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। हर कोई इस बात से बहुत खुश है कि उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में पांच गोल्ड मेडल जीते हैं। उनको बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ट्विटर पर लिखा कि ‘जिस तरह से आप पिछले 19 दिनों से यूरोपीय सर्किट में दौड़ रही हैं। जीत के प्रति आपकी भूख और लगन, युवाओं के लिए प्रेरणा है। पांच पदक के लिए आपको बधाई। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा कि ‘बधाई, बधाई, बधाई। जय हिंद। गर्व हम सबको आप पे हिमा दास जी, आपने भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिख दिया।’

आपको बता दें कि हिमा दास का ये इस महीने में 5वां गोल्ड मेडल है। इससे पहले वे दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

आईओसी ने आईबीए से जुड़े राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघों की मान्यता रद्द करने का आदेश दिया, जानें क्या कहा

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने अपने सदस्य देशों से निलंबित अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) से ...