Breaking News

सर्दियों में खुद को बीमारियों से दूर रखने के लिए ऐसे घर पर बनाकर पिएं हल्दी पालका सूप

सर्दियों में सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही आपको सर्दी-जुकाम आदि से #जकड़ सकती है। अक्सर सर्दियों में लोग दिन में 6 से 7 बार चाय या कॉफी का सेवन कर लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी आदत से आपकी सेहत (Winter Health Tips) पर कितना बुरा असर पड़ सकता है।

अगर नहीं, तो आपको बता दें कि चाय और कॉफी दोनों में केफीन की मात्रा सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में दिनभर में 6 से 7 कप कॉफी या चाय पीना आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। सर्दियों में अगर खुद को बीमारियों से दूर करना चाहते हैं और अपना इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत रखना चाहते हैं तो इसके लिए हल्दी और पालका से बना सूप (Turmeric Spinach Soup) का चयन कर सकते हैं।

सर्दियों में त्वचा का निखार कम होने लगा है तो अपनाए ये घरेलु टिप्स

सर्दियों में सूप (Winter Healthy Soups) पीने से सेहत को कई तरह के लाभ होते हैं। वहीं, अगर आप हल्दी और पालका का बना सूप (Haldi Palak Ka Soup) पीते हैं तो आपके शरीर के लिए ये काफी फायदेमंद साबित होता है। आज हम आपको इस सूप को बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

  • पालक
  • घी
  • हींग
  • जीरा
  • काला नमक
  • लाल मिर्च
  • हरा धनिया
  • काली मिर्च पाउडर
  • लहसुन अदरक पेस्ट
  1. सबसे पहले पालक को अच्छी तरह से धो लें।
  2. इसके बाद एक बड़े बर्तन में पालक को उबाल लें।
  3. पालक के पत्ते उबाल लेने के बाद थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  4. इसके बाद उबाले पालक के पत्तों को मिक्सी में पीस लें।
  5. अब एक बर्तन में पीसा पालक निकाल लें।
  6. गैस पर एक पतिला रखें उसमें पीसा पालक और पानी डालकर अच्छी तरह उबालें।
  7. पालक को उबालनें के लिए मीडियम गैस कर दें।
  8. दूसरी ओर सूप में तड़का लगाने के लिए एक पैन गैस पर रखें।
  9. इसके लिए एक पैन में थोड़ा घी डालें, फिर हींग, जीरा, लाल मिर्च और अदरक लहसुन का पेस्ट डालें।
  10. अब इस तड़के से सूप में तड़का लगा दें।
  11. सूप में तड़का लगाने के बाद थोड़ी देर उबाल आने के लिए हल्की गैस करके रखें।
  12. एक उबाल के बाद सूप में हल्दी, काली मिर्च पाउडर, काला नमक और हरा धनिया डालें।
  13. इस तरह से मिनटों में हल्दी और पालक का सूप तैयार हो जाएगा।

सर्दियों के मौसम में आपके लिए रामबाड़ है अदरक का सेवन, जाने कैसे

About News Room lko

Check Also

सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए ब्लू लाइट स्किन ट्रीटमेंट भी जरूरी

आप सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए सब कुछ करती हैं, लेकिन क्या ...