Breaking News

घरेलू कलह से परेशान होकर महिला ने की आत्महत्या,शव को देखते ही युवक की…

बिहार के पटना के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में शुक्रवार की देर रात घरेलू कलह से परेशान होकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार को सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इस बीच महिला का मृत शरीर देखकर वहां उपस्थित एक युवक को दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उसकी जान चली गई.जानकारी के अनुसार, गांव की रेखा देवी का अपने पति अरुण चौधरी के साथ अनबन चल रही थी. आए दिन दोनों में झगड़े होते रहते थे. शुक्रवार की शाम को किसी बात को लेकर पति ने पत्नी को डांट दिया  हाथापाई भी की. इसी बात पर गुस्से में आकर रेखा ने घर के एक कमरे में लगे पंखे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अगले दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण मृत शरीर को देखने के लिए जुट गए. इनमें अनिल रविदास भी शामिल था.

शव को देखते ही उसको हार्ट अटैक आया  उसकी तबियत बिगड़ गई. ग्रामीणों के योगदान से उसे घर पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी जान चली गई. मुद्दे की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद रेखा देवी का मृत शरीर परिजनों को सौंप दिया गया है. ग्रामीणों के योगदान से दोनों का दाह संस्कार एक ही घाट पर किया गया.

About News Room lko

Check Also

रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 का 42वां इनस्टॉलेशन समारोह सम्पन्न, रोटरैक्टर माही बनी पहली महिला डीआरआर

लखनऊ। आज रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 (Rotary International District 3120) का 42वां इनस्टॉलेशन समारोह ऐतिहासिक ...