Breaking News

चाइना : कोयले की खदान में धमाका होने से 14 कर्मचारियों की मृत्यु

चाइना के दक्षिण पश्चिम के गुईझो प्रांत में स्थित एक कोयले की खदान में धमाका होने से 14 कर्मचारियों की मृत्यु हो गई. वहीं कई अन्य लोग इसके अंदर फंसे हुए हैं. इसकी जानकारी चीनी मीडिया ने दी है. जब यह धमाका हुआ उस समय बड़ी संख्य में मेहनतकश कार्य कर रहे थे.

15 लोगों की जान चली गई थी

बीते माह चाइना में कोयला खदान विस्फोट हुआ था, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई थी व 9 लोग घायल हो गए थे. यह पहली बार नहीं है कि चाइना की कोयला खदान में विस्फोट हुआ हो. इससे पहले भी चाइना की कई खदान में विस्फोट हो चुका है.

20 सिलसिलेवार धमाके हुए थे

21 अक्टूबर 2019 को चाइना के शानडोंग की कोयला खदान में जोरदार धमाका हुआ था. इस दौरान 22 मेहनतकश फंस थे. जनवरी में भी चाइना में एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया था. इस दौरान 20 सिलसिलेवार धमाके हुए थे. इसमें बहुत ज्यादा संख्या में लोगों की मृत्यु भी हुई थी.

About News Room lko

Check Also

ईरान ने इज़रायल के एयर डिफेंस सिस्टम को किया भेद, रक्षा मुख्यालय पर आकर गिरी मिसाइल

फर्जी स्टीकर और रात में डीजे बजाने पर मानवाधिकार संगठन सख्त: नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ...