Breaking News

चाइना : कोयले की खदान में धमाका होने से 14 कर्मचारियों की मृत्यु

चाइना के दक्षिण पश्चिम के गुईझो प्रांत में स्थित एक कोयले की खदान में धमाका होने से 14 कर्मचारियों की मृत्यु हो गई. वहीं कई अन्य लोग इसके अंदर फंसे हुए हैं. इसकी जानकारी चीनी मीडिया ने दी है. जब यह धमाका हुआ उस समय बड़ी संख्य में मेहनतकश कार्य कर रहे थे.

15 लोगों की जान चली गई थी

बीते माह चाइना में कोयला खदान विस्फोट हुआ था, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई थी व 9 लोग घायल हो गए थे. यह पहली बार नहीं है कि चाइना की कोयला खदान में विस्फोट हुआ हो. इससे पहले भी चाइना की कई खदान में विस्फोट हो चुका है.

20 सिलसिलेवार धमाके हुए थे

21 अक्टूबर 2019 को चाइना के शानडोंग की कोयला खदान में जोरदार धमाका हुआ था. इस दौरान 22 मेहनतकश फंस थे. जनवरी में भी चाइना में एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया था. इस दौरान 20 सिलसिलेवार धमाके हुए थे. इसमें बहुत ज्यादा संख्या में लोगों की मृत्यु भी हुई थी.

About News Room lko

Check Also

‘जो हाथ उठेगा, वो काट दिया जाएगा’ – जानिए इस बार किस वजह से भड़का इज़राइल

Israel Attack Houthis: इजरायल और ईरान के बीच जंग भले ही थम गई हो लेकिन इजरायल ...