Breaking News

जन्मदिवस: भाजपा ने किया वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों की स्मृति में स्मरण स्मृति उपवन वाटिका बनाया गया। भारतीय जनता पार्टी के सहयोग, आपदीय राहत एवं सेवाएं विभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन सीतापुर रोड पर किया गया। इस स्मरण स्मृति उपवन वाटिका में दस हजार महावृक्ष व 71 औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे आपदीय सेवा राहत विभाग के संयोजक कुमार अशोक पांडेय, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव एवं अनेक कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम के सम्बोधन में सहयोग, आपदीय राहत एवं सेवाएं विभाग के संयोजक कुमार अशोक पांडेय ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के शिल्पी स्वच्छ भारत, युवा भारत, फिट इंडिया से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक की परिकल्पना को साकार करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस पर 71 गुब्बारे हवा में छोड़कर स्वस्थ एवं दीर्घायु होने के साथ अखंड भारत, श्रेठ भारत का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सहयोग आपदीय राहत एवं सेवायें विभाग के सह संयोजक मणिकांत जैन, राजीव गुप्ता, विनीत जायसवाल, सुबोध गुबरेले, युवा भाजपा के आर.के. यादव, रत्नेश मिश्र, सर्वेश यादव, युवा नेता हर्षित पांडेय, विनीत कुमार वर्मा, वरुण, अशोक सैनी व अखिलेश मिश्रा मौजूद रहे।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...