धौरहरा की बीजेपी सांसद रेखा वर्मा एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। सांसद पर आरोप है कि उन्होंने स्कॉर्ट ड्यूटी में लगे सिपाही को पुलिस फोर्स के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना से पुलिसवालों में आक्रोश है। आला ऑफिसर मुद्दे को दबाने में लगे हुए थे। मोहम्मदी कोतवाली के सिपाही श्याम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि सांसद रेखा वर्मा मोहम्मदी में बीजेपी के एक कार्यकर्ता सम्मान समारोह से वापस जा रही थीं।रविवार शाम को सांसद अपने गांव मकसूदपुर थाना पसगवां जा रही थीं। इसी बीच मोहम्मदी कोतवाली पुलिस की एक गाड़ी उनको स्कॉर्ट कर रही थी। इस स्कॉर्ट में शामिल सिपाही श्याम सिंह का आरोप है कि धौरहरा सांसद ने बीच रास्ते में उसको थप्पड़ जड़ दिया व जमकर अभद्र व्यवहार किया। साथ ही वर्दी उतारने की धमकी दे दी। इस मुद्दे से पुलिसकर्मी खासे नाराज हैं।
वहीं सिपाही श्याम सिंह की शिकायत पर मोहम्मदी कोतवाली में पुलिस ने सांसद के खिलाफ गाली गलौज, अभद्रता, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करना व मारपीट करने का मुद्दापंजीकृत कर लिया है। उधर, पुलिस अधीक्षक पूनम ने मुद्दे पर कुछ भी बोलने के बजाय चुप्पी साध गई हैं। वैसे रेखा वर्मा की कारगुजारी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है।