Breaking News

ज्यादातर पैरेंट्स अपने बच्चों के पालन पोषण में करते है यह पांच गलतियां

बच्चे का पालन पोषण करना कोई सरल कार्य नहीं है इसके लिए संयम  ढेर सारा समय चाहिए होता है खासतौर पर नए पैरेंट्स को इन परेशानियों का सामना सबसे ज्यादा करना पड़ता है कई बार बच्चे की देखभाल में नए पैरेंट्स कुछ ज्यादा ही भावना में बह जाते हैं  कुछ गलतियां कर बैठते हैं ये गलतियां बच्चे को शारीरिक  मानसिक तौर पर हानि पहुंचा सकती हैं आइए जानते हैं वो कौन सी पांच गलतियां हैं जो ज्यादातर पैरेंट्स अपने बच्चों की देखभाल के समय करते हैं

खुद की स्वास्थ्य पर ध्यान न देना
ज्यादातर नए पैरेंट्स बच्चे का द्यान रखने के चक्कर में खुद का ध्यान रखना ही भूल जाते हैं उन लोगों को ये समझना होगा कि माता-पिता बनने के बाद भी उनकी एक अपनी जिंदगी है जिसमें खुद का ख्याल रखना बहुत महत्वपूर्ण है अगर वह खुद का ख्याल नहीं रखेंगे  अस्वस्थ हो जाएंगे तो बच्चे को कौन देखेगा बच्चे की देखभाल करने के लिए अपनी देखभाल करना भी बहुत महत्वपूर्ण हैबच्चों के हाथ से Smart Phone रखें दूर
बहुत सारे पैरेंट्स की आदत होती है कि जब भी उनका बच्चा रोता है तो उसका ध्यान भटकाने के लिए वह उसे फोन पर कोई विडियो या फिर म्यूजिक चला देते हैं वह बच्चों के हाथों में Smart Phone पकड़ा देते हैं ताकि बच्चा रोना बंद कर दें लेकिन यह बिल्कुल गलत है क्या आप जानते हैं कम आयु में बच्चे के हाथ में Smart Phone दे देना बाद में आपके लिए कठिनाई का कारण बन सकता है बच्चों का जल्द ही Smart Phone की आदत लग जाती है  फिर वह उसे देखेने के लिए जिद्द करने लगते हैं

दूसरे बच्चों से न करें तुलना

अक्सर मां-बाप अपने बच्चे को समझाने के लिए उसकी तुलना दूसरे बच्चों के साथ करने लगते हैं उदाहरण के लिए किसी का बच्चा ज्यादा खाना खाता है, किसी का बच्चा जल्दी चलने लगा या बोलने लगा आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अपने बच्चे की तुलना किसी अन्य बच्चे से बिल्कुल न करें हर बच्चा अपने आप में खास होता है महत्वपूर्ण नहीं कि उसका विकास भी दूसरे बच्चे की तरह ही हो रहा हो कुछ बच्चे चीजें जल्दी सीख लेते हैं  कुछ को सब कुछ सीखने में थोड़ा ज्यादा समय लग जाता है इसलिए इन सब बातों को लेकर ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है

बच्चे के इशारों को समझें
जब लोग नए अभिभावक बनते हैं तो अपने बच्चे के जरा से रोने से घबरा जाते हैं उनको लगता है कि कहीं उनका बच्चा भूखा तो नहीं या फिर उसे कोई कठिनाई तो नहीं हो रहीहालांकि बच्चे के जरा से रोने से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है कभी कभी बच्चे आपका ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए भी रोने लगते हैं, वह चाहते हैं कि आप जल्दी उनके पास आ जाएं महत्वपूर्ण है कि आप अपने बच्चों के इशारों को जितना जल्दी हो सके समझने लगें
सबकी बातों पर न करें विश्वास
जब आप पहली बार पैरेंट्स बनने वाले होते हैं तो लोग आपको कई तरह की नसीहत देते हैं ऐसे में आप सोच में पड़ जाते हैं कि क्या करें  किसकी सुनें इन परिस्थितियों में घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि एक अभिभावक बनने के बाद धीरे धीरे आपको खुद समझ आ जाएगा कि उसके लिए क्या ठीक  बेहतर है

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...