Breaking News

तीन कलर ऑप्शन व रोटेटिंग कैमरे जैसे फीचर के साथ इस दिन जुलाई में लॉन्च होगा Galaxy A80

दक्षिण कोरिया की Smart Phone निर्माता कंपनी सैमसंग इस महीने Galaxy A80 हिंदुस्तान में लॉन्च कर सकती है हालांकि, अभी तक इसके लॉन्च के तारीख की घोषणा नहीं की गई है इसी वर्ष अप्रैल में गैलेक्सी ए-80 को थाईलैंड में पेश किया गया था गैलेक्सी एस सीरीज़ के बाद यह फोन कंपनी का सबसे प्रीमियम फोन है यह फोन हिंदुस्तान में ब्लैक, गोल्ड  वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा इससे पहले अभी तक स्लाइडर मैकेनिजम  रोटेटिंग कैमरे का फीचर भिन्न भिन्न फोन्स में हम देख चुके हैं, लेकिन अब सैमसंग ने इन दोनों खूबियां को एक ही फोन में लॉन्च किया है

बता दें कि सैमसंग के ए-सीरीज़ को भारी सफलता मिली है 70 दिनों में ही कंपनी ने रिकॉर्ड 50 लाख फोन बेचे हैं कंपनी अभी तक इस सीरीज़ में छह मॉडल लॉन्च कर चुकी है यह फोन औनलाइन  ऑफलाइन दोनों में उपलब्ध होगा सैमसंग का एम- सीरीज़ खाली औनलाइन ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध था इस फोन के मूल्य की बात करें तो कंपनी ने इसकी मूल्य का खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी मूल्य 44,990 रखे जाने की उम्मीद जताई जा रही है

Samsung Galaxy A80 के स्पेसिफिकेशन्स-

ड्यूल सिम वाला सैमसंग गैलेक्सी A80 एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड है Smart Phone में 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है, जिसका रिज़ोल्यूशन 2400X1080 पिक्सल है इस नॉचलेस फोन में स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा कोर प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है फोटोज़  वीडियोज़ के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए-80 में रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल है जिसमें तीन भिन्न-भिन्न सेंसर्स लगे हुए हैं पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है जिसमें f/2.0 अपर्चर का लेंस है वहीं 8 मेगापिक्सेल के सेकेंडरी सेंसर में f/2.2 का लेंस है इसमें एक डेप्थ सेंसिंग तीसरा कैमरा भी है
गैलेक्सी A80 में 8GB रैम  128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है हालांकि, मेमरी बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है ड्यूल सिम कार्ड सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 3700mAh बैटरी दी गई है फोन के डिस्प्ले पर एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...