Breaking News

पथरी का ईलाज करने के दौरान चिकित्सकों ने महिला की किडनी निकाली

क्राइम का एक मुद्दा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील से सामने आया है इस मुद्दे में एक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि वनांचल अस्पताल के डॉक्टरों ने पथरी का ईलाज करने के दौरान चिकित्सकों ने उसकी किडनी निकाली ली है वहीं समाचार मिलते ही इस मुद्दे में जिला प्रशासन ने जाँच प्रारम्भ कर दी है खबरों के अनुसार इस मुद्दे में अधिकारियों ने बताया कि महिला के परिजनों ने इस मुद्दे में चिकित्सकों के विरूद्ध प्राथमिकी पंजीकृत करने की मांग को लेकर एसडीएम  एसडीओपी से शिकायत की है

वहीं इस मुद्दे में उन्होंने बताया कि ”शिकायत के बाद रायगढ़ के जिलाधकारी यशवंत कुमार ने आज खरसिया के एसडीएम गिरीश रामटेके के नेतृत्व में तीन वरिष्ठ डॉक्टर समेत पांच सदस्यीय प्रशासनिक जाँच समिति गठित की है. इस समिति की जाँच रिपोर्ट दिनों के भीतर जरूरी रुप से प्रस्तुत करने के लिए बोला गया है.” खबरों के मुताबिक़ ”जांजगीर चांपा जिले के मरकाम गोड़ी गांव निवासी सुमित्रा पटेल ( 62 साल ) के परिजनों ने शिकायत की है कि उनका पथरी का आपरेशन 30 मई को खरसिया के व्यक्तिगत अस्पताल “वनांचल केयर” में हुआ था. इस दौरान चिकित्सकों ने महिला की बाएं किडनी निकाल ली.

महिला के परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के पहले महिला के बड़े बेटे से डॉक्टरों ने कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया था जो कि अवैध है, किसी भी इन्सान से कोरे कागज पर हस्ताक्षर लेना अवैध है ” वैसे इस मुद्दे में चिकित्सकों ने बोला है कि इंफेक्शन होने के कारण महिला की जान बचाने के उद्देश्य से परिजनों की सहमति से उसकी किडनी निकाली गई हैअब इस मुद्दे में जाँच जारी है

About manage

Check Also

कल सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना, दांव पर छह प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य

रुद्रप्रयाग। शनिवार 23 नवंबर को होने वाली केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव मतगणना के लिए सभी ...