18 दिसंबर 1988 को ब्रिटेन के वेल्स में जन्मे इमाद वसीम ने 2015 में पाक की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। इनके पिता ब्रिटेन में इंजीनियर थे। जब इमाद बहुत ज्यादा छोटे थे, तब उनका परिवार पाक आ गया। यहां इमाद ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला। वह पाक का अगुवाई करने वाले पहले वेल्स बॉर्न क्रिकेटर भी बने।
टीम में चयन के बाद बदला इरादा
इमाद जब मेडिसिन की अपनी पढ़ाई प्रारम्भ की ही थी, लेकिन पाकिस्तानी अंडर 19 टीम में चयन ने उनका इरादा बदल दिया व यहीं से उनका सफर भी प्रारम्भ हुआ।
बनना चाहते थे वसीम अकरम
इमाद को यकीन था कि वह पाक के महान क्रिकेटर वसीम अकरम की बराबरी कर सकते हैं। लेकिन उनके पास टीम में बतौर तेज गेंदबाज के रूप में अपनी स्थान बनाने के लिए पर्याप्त पेस नहीं था। इसी समय उनके कोच ने उनके स्टाइल को चाइनामैन की तरह बदलकर उनकी मदद की।
पाकिस्तान को बनाया दुनिया विजेता
इमाद बल्लेबाजी भी अच्छी कर सकते हैं व उनकी इस मिक्स काबिलियत ने 2019 दुनिया कप में ना सिर्फ पाक की उम्मीदों को जिंदा रखा, बल्कि 2006 में पाक को अंडर 19 में दुनिया विजेता भी बनाया था।