Breaking News

पूर्वी यूपी में Jio ने कायम रखी बादशाहत,अप्रैल में जोड़े सबसे ज़्यादा ग्राहक

लखनऊ। ट्राई की नयी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में जियो ने अप्रैल माह (2019) में मार्च की तुलना में सबसे ज़्यादा उपभोक्ता जोड़े हैं। जिसके बाद वोडा-आईडिया को छोड़ बााकी सब टेलीकॉम कंपनियों ने जैसे एयरटेल और बीएसएनएल ने उपभोक्ता खोये हैं।

जियो ने अप्रैल 2019 में 743639 ग्राहक

रिपोर्ट की माने तो जियो ने अप्रैल 2019 में 743639 ग्राहक जोड़े हैं। वहीं वोडा-आईडिया ने अप्रैल में 348194 ग्राहक जोड़े हैं।

इसके ठीक विपरीत टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एयरटेल ने इसी अवधि में काफी मात्रा में ग्राहक खोये हैं। जहां एयरटेल ने अप्रैल 2019 माह में 133221 ग्राहक खोये,वहीं बीएसएनएल ने अपने 39925 उपभोक्ता खोये हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार का एलान; डारोन ऐसमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए. रॉबिन्सन को सम्मान

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने अर्थिक क्षेत्र में योगदान के लिए 2024 के नोबेल ...