Breaking News

प्रतिदिन शेविंग करना कितना घातक है? जाने यहाँ

हालांकि शेविंग रोज करने की चीज़ नहीं है, लेकिन कई पुरुष जेंटलमैन लुक पाने के लिए रोज शेव करते हैं अब इससे भले ही वह पुरुष परफेक्ट नजर आने लगा पर क्या आपको पता है कि प्रतिदिन शेविंग करना कितना घातक है?– स्किन पर ब्लेड से रोज शेविंग करने पर इंफेक्शन, जलन, रुखापन  इरिटेशन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं

– स्किन के ग्लो पर पड़ता है असर लगातार शेविंग करने से आपकी स्किन डल नजर आने लगती है

– प्रतिदिन शेविंग करने वाले लोगों को स्पेशल केयर की आवश्यकता होती है जैसे शेविंग करने से पहले करीब 30 सेकंड तक गर्म तौलिये से अपने चेहरे को भांप दें, जिससे चेहरे के बाल नर्म हो जाएंगे  शेव करने पर ब्लड नहीं आएगा

– शेव करने के बाद आफ्टर शेव क्रिम या किसी भी तरह का मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं

– प्रतिदिन शेविंग करने से स्कीन पर उपस्थित नेचुरल आयल समाप्त होने लगता है इसलिए हप्ते में सिर्फ पांच ही दिन शेविंग करनी चाहिए

– शेविंग करने से पहले कभी भी चेहरे को ठंठ पानी से नही धोना चाहिए क्यों की ऐसा करने से पोर्स सिकुड़ जाते  जिससे शेव अच्छा से नही हो पाती

About News Room lko

Check Also

डेंगू के लिए जलवायु परिवर्तन भी जिम्मेदार

विश्व स्तर पर डेंगू संक्रमण (Dengue Infection) के बढ़ते मामलों के बीच, एक नए अध्ययन ...