Breaking News

Villagers ने किया गांव का भ्रमण

चाचौड़ा। कांग्रेस के युवा विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मीणा दीतलवाड़ा के नेतृत्व में चाचौड़ा ब्लॉक के प्रत्येक गांव में निकलने वाली परिवर्तन यात्रा ने आज छह दिन यात्रा के पूरा किया। कांग्रेस के युवाओं ने गांव गांव जाकर परिवर्तन यात्रा निकाली व Villagers ने परिवर्तन यात्रा का फूल मालाओं से तो कहीं ढोल बाजे से स्वागत किया। गांव-गांव निकलने वाली परिवर्तन यात्रा के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों की हर समस्या सनी एवं उस समस्या को हल कैसे किया जाए। कांग्रेस के युवा नेता देवेंद्र सिंह मीणा ने अपनी युवाओं की टीम को लेकर गांव गांव भ्रमण करते हुए ग्रामीणों को सरकार परिवर्तन करने के लिए कहा वही ग्रामीणों द्वारा भाजपा सरकार की महंगाई बढ़ाए जाने की बात की।

Villagers, यात्रा को सफल बनाने का आवाहन

युवा नेताओं ने ग्रामीणों को बहलाते हुए अपने गांव दमदमपुरा, माँगरोन, कुलम्बे, कमलपुर, तांडी, अमल्हेड़ा, पिपलखेड़ी, कुसुमपुरा, फ़तहपुर, सागोडि, भानपुरा, उमरिया, कालीकराड में परिवर्तन यात्रा निकालने वाले कांग्रेस के युवा नेताओं से सरकार में परिवर्तन लाने के लिए आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार का समय-समय पर परिवर्तन होना चाहिए। कांग्रेस ने निकाली जाने वाली परिवर्तन यात्रा के छठवें दिन कांग्रेस के रामभगत पूर्व सरपंच बड़ी मुरेली, धनराज गुर्जर कुलम्बे, घीसालाल छोटी मानगरोंन, महेंद्र गुर्जर दमदमपुरा, पप्पू भील मुहासा, रामसिंह गुर्जर सागोदिया, राजेश भील मुहासा आदि कांग्रेस के नेताओं ने परिवर्तन यात्रा में सम्मिलित करके यात्रा को सफल बनाने के लिए कहा है।

रिपोर्ट—विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...