Breaking News

प्रोटीन आधारित डाइट पर निर्भर रहती हैं हिना खान, खुद को ऐसे रखती है फिट व हेल्थी

हिना खान जल्दी ही कसौटी जिंदगी 2 में कोमोलिका के भूमिका में वापसी करने का रही हैं. हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने अपने फिटनेस सीक्रेट्स शेयर किए. हिना ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में वो फिटनेस फ्रीक हो गई है. बकौल हिना, “जब मेरे पास हफ्ते में कार्य कम रहता है तो मैं हर दिन जिम जाती हूं. जब कभी शूटिंग के लिए बैक टू बैक ट्रैवलिंग करती हूं तो हफ्ते में 3-4 बार जिम चली जाती हूं.

प्रोटीन आधारित डाइट पर निर्भर रहती हैं हिना

हिना की मानें तो फिट रहने में डाइट की बड़ी किरदार होती है. दिन की आरंभ एक गिलास गुनगुने पानी से करने वाली हिना कहती हैं, “मैं मुख्य रूप से प्रोटीन आधारित डाइट पर निर्भर रहती हूं. वैसे भी मैं ज्यादा नहीं खाती हूं, जिससे मेरे मेटाबोलिज्म को तेज बनाए रखने में मदद मिलती है. लेकिन हां, कुछ दिन हम चीट भी करते हैं, क्योंकि भारतीय लजीज खानों को देख ललचा जाते हैं.

हिना का वर्कआउट प्लान

  • सप्ताह में 6 दिन  हर दिन कम से कम एक घंटा वर्कआउट को अहमियत देती हैं.
  • मुख्य वर्कआउट में मिक्स वेट ट्रेनिंग, फंक्शनल ट्रेनिंग, किक बॉक्सिंग  टीआरएक्स अभ्यास शामिल होते हैं, जो कि बैक, एब्स, कंधे  बाइसेप्स को टारगेट करते हैं.
  • हिना के मुताबिक, हार्डकोर वेट ट्रेनिंग, फंक्शनल फिटनेस, कोर स्ट्रेंथनिंग, किक बॉक्सिंग फिट रहने  एनर्जी लेवल बढ़ाने के सबसे अच्छे वर्कआउट हैं.

हिना का डाइट प्लान

  • हिना के मुताबिक, वो अपने दिन की आरंभ एक गिलास गुनगुने पानी से करती हैं, जिसमें नीबू भी होता है.
  • इसके बाद ब्रेकफास्ट में एक गिलास फ्रेश फ्रूट या वेजिटेबल जूस, दो केले, कॉर्न फ्लैक्स लेती है. विकल्प के तौर पर वस्तु आमलेट लेना पसंद करती हैं.
  • हिना कहती हैं कि उनकी डाइट में कार्बोहाइड्रेट कम  प्रोटीन ज्यादा शामिल होता है. इसे वे सख्ती के साथ अनुसरण करती हैं. सिर्फ रविवार के लंच में अपनी डाइट के साथ चीट करती हैं  जो मनपसंद डिश खाती हैं.

दिन में 12 गिलास पानी पीती हैं हिना

– हिना की मानें तो जो हम खाते हैं, वह हमारे चेहरे पर दिखाई देता है. वो कहती हैं, “हमारा चेहरा हमारे इंटरनल सिस्टम का आइना है. मैं खूब पानी पीती हूं. दिन में दो बार नारियल पानी लेती हूं. एक बाउल दही महत्वपूर्ण होता है. हर दिन एक आंवला लेती हूं, ताकि मेरा सिस्टम डेटॉक्स होता रहे  चेहरे पर ग्लो दिखता रहे. मैं शाकाहारी  मांसाहारी दोनों तरह का खाना खाती हूं, लेकिन सीमित मात्रा में.

About News Room lko

Check Also

बर्थडे स्पेशल: दिव्या खोसला का अभिनेत्री से निर्देशक बनने तक का सफ़र: जाने करियर की 7 खास बातें

बॉलीवुड में दिव्या खोसला का शानदार सफ़र भारतीय सिनेमा के स्तर को ऊपर उठाने के ...