Breaking News

बालो में खुजली होने पर अपनाये यह घरेलु टिप्स

बालो में अक्सर डॉयनेस के कारन या  किसी कारन से इचिंग होने लगती हैसिर की स्कीन यानी स्कैल्प पर होने वाली खुजली दिनभर आपको परेशान कर सकती है. खुजली के बाद स्कैल्प पर रैशिज़  लालिमा भी हो सकते हैं, जिसमें दर्द  जलन होती है. आमतौर पर ऐसा स्कैल्प पर इंफेक्शन होने के कारण होता है. इस समस्या को दूर करने के लिए घरेलू इलाज भी बहुत ज्यादा असरदार होते हैं. इनकी ख़ास बात ये होती है कि इनसे समस्या तो दूर हो ही जाती है साथ ही, बालों पर कोई बुरा असर नहीं पड़तासिर की स्कीन  बालों की समस्याओं से निपटने के लिए हर्बल तेल बहुत अच्छे साबित हो सकते हैं.आज हम आपके साथ शेयर करने वाले हैस्कैल्प पर होने वाली खुजली को अच्छा करने के लिए गेंदे के फूल को प्रयोग करने का एख ख़ास तरीका

इस्तेमाल का तरीका

500 एमएल पानी में चार गेंदे के फूल मिलाएं  दो मिनट के लिए उबालें. 5 मिनट तक उबलने दें.अब इस पानी में आधा नींबू का रस मिला लें.शैंपू से पहले इसघोल से सिर की स्कीन पर मसाज करें.इसके बाद सेब के सिरके को पानी में मिलाकर उससे बाल धोएं. इन सबके बाद बालों में शैंपू करें  प्राकृतिक रूप से बालों को सूखने दें. हेयर ड्रायर का प्रयोग खुजली बढ़ा सकता है. गेंदे के फूल का ये घोल आपकी स्कैल्प से इंफेक्शन को दूर कर देगा.

इससे आप अपने बालो पर इतनी भी बार उसे कर सकते है ये आपके प्रयोग पर निर्भर करता है इसका बालो पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है साथ ही ये आपके बालो को शिनणय बनता है.

About News Room lko

Check Also

डेंगू के लिए जलवायु परिवर्तन भी जिम्मेदार

विश्व स्तर पर डेंगू संक्रमण (Dengue Infection) के बढ़ते मामलों के बीच, एक नए अध्ययन ...