Breaking News

भारतीय महिला खिलाड़ियों में कमाई की रेस में सबसे आगे है यह खिलाड़ी

हिंदुस्तान की महान महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्‍स में वर्ल्‍ड चैंपियनशिप जीतकर कीर्तिमान रच दिया. उनके इस कारनामे ने देश  संसार में उन्हें फेमस बना दिया है. फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर पीवी सिंधु ने यह टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं. बीते दो वर्ष से वह इस टूर्नामेंट के फाइनल में पराजय रही थीं सिंधु से पहले कोई भारतीय बैडमिंटन इस टूर्नामेंट के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाया था सिंधु के नाम ओलिंपिक में सिल्‍वर मेडल भी है.साथ ही कमाई करने में भी वह भारतीय महिला खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं.

दुनिया भर के धनाढ़्यों की लिस्ट जारी करने वाली मैगजीन फॉर्ब्‍स की सबसे कमाई करने वाली टॉप 15 महिला खिलाड़ियों में सिंधु इकलौती भारतीय हैं.कमाई के मुद्दे में संसार में उनकी रैंकिंग 13 है फोर्ब्स की लिस्ट में 50 लाख अमेरिकी डॉलर से ज्यादा कमाने वाली दुनियाभर की महिला खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

इस स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने पिछले वर्ष 55 लाख डॉलर यानी करीब 39 करोड़ रुपए एडवरटाईजमेंट  टूर्नामेंट में प्राइज मनी जीतकर कमाए थे. सिंधु ने 50 लाख डॉलर की कमाई अकेले विज्ञापनों के जरिए की, जबकि 5 लाख डॉलर उन्होंने प्राइज मनी के तौर पर जीते थे उन्होंने बैक ऑफ बड़ौदा, ब्रिजस्टोन, जेबीएल, पैनासोनिक  दूसरे कई बड़े ब्रांड्स का एडवरटाईजमेंट किया है.

About News Room lko

Check Also

रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी की कीमतें फिसलकर तीन हफ्ते के निचले स्तर पर, सोना 100 रुपये टूटा

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की भारी बिकवाली के कारण ...