Breaking News

मंगलवार को बस करे ये उपाय,नही होगी…

मंगलवार का दिन श्री हनुमान जी को समर्पित है इस दिन श्री हनुमान जी को पूजने से भक्तों के सारे दुःख, दर्द दूर हो जाते हैं हनुमान जी भी अपने भक्तों पर कृपा-दृष्टि बनाए रखते हैं तो आइए जानते है मंगलवार को ये तरीका करने से आपको क्या फायदे होंगेमंगलवार को “सुन्दरकाण्ड” एवं “बालकाण्ड” का पाठ करना फायदेमंद होता है |

श्री स्कन्द पुराण में वर्णित “मंगल स्त्रोत” का नित्य श्रद्धा पूर्वक पाठ करने से मंगल के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है |

क़र्ज़ की स्तिथि में “ऋण मोचक मंगल स्तोत्र“ का नित्य पाठ अच्छा साबित होता है |

अधिक क़र्ज़ की स्तिथि में “ऋण मोचक मंगल अनुष्ठान” ही रामवाण तरीका है |

“माँ मंगला गौरी“ की आराधना से भी मंगल गुनाह दूर होता है |

कार्तिकेय जी की पूजा से भी मंगल गुनाह के दुशप्रभाव में फायदा मिलता है |

भगवान शिव की स्तुति करें.

ज्योतिषीय परामर्श के बाद मूंगे को धारण करें.

तांबा, सोना, गेहूं, लाल वस्त्र, लाल चंदन, लाल फूल, केशर, कस्तूरी , लाल बैल, मसूर की दाल, धरती आदि का दान.

मंगली कन्यायें गौरी पूजन तथा मंगल यंत्र की नियमित पूजा अर्चना करें |

About News Room lko

Check Also

आज का राशिफल: 17 अप्रैल 2024

मेष राशि: आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने किसी ...